Sanju Samson Statement: आईपीएल 2025 का 59वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुई भिड़ंत में राजस्थान को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रन चेज के लिए मैदान पर उतरी संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान ने ताबड़तोड़ शुरुआत की, जिसे देखकर लगा कि टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
अब हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि क्यों अच्छी शुरुआत के बाद भी राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। संजू ने कहा कि हमें लगा कि टोटल चेज करने वाला था।
हार के बाद क्या बोले Sanju Samson
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद कहा, "हमने अच्छी शुरुआत की। इससे ज्यादा की मांग नहीं कर सके थे। हम पॉवरप्ले में मिले मोमेंटम को आगे नहीं बढ़ा पाए। विकेट और आउटफील्ड को देखते हुए यह हासिल करने वाला था। जिस तरह का बैटिंग लाइन अप और पॉवर हिटर्स हमारे पास हैं, तो हमने सोचा कि यह चेज करने वाला था।"
अगले साल को ध्यान में रखते हुए विकल्प ट्राई किए (Sanju Samson)
संजू ने आगे कहा, "हमें सिर्फ काम पूरा करना और पारी को खत्म करना था। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं। हम अपने बेस्ट दे रहे हैं लेकिन चीजें हमारे हक में नहीं हो रही हैं। हम ज्यादा ट्राई नहीं कर सकते। पहली कोशिश मैच को जीतना है। अगले साल को ध्यान में रखते हुए कुछ विकल्प ट्राई किए।
मैच का हाल
मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 219/5 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए नेहाल वढेरा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 70 रन स्कोर किए।
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 209/7 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी। इस दौरान टीम के लिए ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सके।
Read more: