IPL 2025 Qualifier-1: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है, जहां प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अभी तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 10 में से अब तक कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए आधिकारिक रूप से क्वालीफाई नहीं कर पाई है
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग इस रस से बाहर जरूर हुई है इसके बाद सात टीमों के बीच टॉप 4 (IPL 2025 Qualifier-1) में पहुंचने के लिए अब और भी ज्यादा मजेदार रेस देखने को मिल रही है
इन टीमों के बीच होगा पहले IPL 2025 Qualifier-1

पहले क्वालीफायर (IPL 2025 Qualifier-1) मुकाबला शीर्ष दो पर रहने वाली टीमों के बीच होगा और जो भी इस मुकाबले को जीतेगा, उसकी सीधे फाइनल में एंट्री होगी। इस वक्त देखा जाए तो 16 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस टेबल टॉपर बनी हुई है, वही आरसीबी दूसरे स्थान पर है. हालांकि आरसीबी के पास आगामी तीन मैच जीतने का मौका है जिसमें उसे शानदार करना होगा।
आरसीबी को सिर्फ एक और जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका मिल सकता है जिसके बाद उसके 18 अंक हो जाएंगे और यह टीम क्वालीफायर वन (IPL 2025 Qualifier-1) में अपनी जगह बना सकती है। ऐसे में यह संभव है कि पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच खेला जा सकता है।
इस तरह समझे पूरा समीकरण
इस वक्त अंक तालिका में 15 अंको के साथ पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है, जिसे आने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का सामना करना है और कम से कम उसे एक जीत तो हर हाल में हासिल करनी होगी। मुंबई इंडियंस के पास भी आगामी दो मुकाबले जीतने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। सबसे अच्छी स्थिति में गुजरात टाइटंस है जो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत से दूर है जिसके पास अभी तीन मुकाबले बाकी हैं।
वही अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अधिकतम 19 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसा तब होगा जब यह टीम आगामी बचे हुए सारे मैच जीत लेती है। वही लखनऊ सुपर जॉइंट्स जो इस वक्त सातवें स्थान पर है उसे प्लेऑफ में बने रहने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे लेकिन यह भी पर्याप्त नहीं होगा। इसे अन्य टीमों के समीकरण पर भी निर्भर रहना होगा।