IPL 2025 Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने सबसे अहम मोड़ पर पहुंच गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब हर मैच छह टीमों के लिए बेहद खास है। ये सभी छह टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए खेलेंगी। बता दें कि एक हफ्ते के सस्पेंड के बाद आईपीएल 2025 को 17 मई से दोबारा शुरू किया गया था। बता दें कि आईपीएल 2025 का 58वां मैच 17 मई को खेला जाना था। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया।
ऐसे में जब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की दोबारा शुरुआत हुई तो पहला टॉस 18 मई को फेंका गया। आपको बता दें कि 18 मई को आईपीएल 2025 का 59वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। वहीं 18 मई को ही आईपीएल 2025 का 60वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। इन दो मैचों के बाद प्लेऑफ क्वालीफिकेशन पूरी तरह से बदलने वाला है।
IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ में कौन सी टीमें हैं आगे?
अब तक पांच टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए हर मैच करो या मरो वाला है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
18 मई के लिए कुछ इस प्रकार है प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की गणित
- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 59वें मैच में अगर राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स को हरा देती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
- अगर गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस दोनों की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी।
- वहीं अगर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 59वें मैच में पंजाब किंग्स राजस्थान रॉयल्स को और गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो तीनों टीमें- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी।
- लेकिन अगर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों 18 मई को अपने-अपने मैच जीत लेते हैं तो प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो जाएगी और आज किसी भी टीम की एंट्री पक्की नहीं होगी।
IPL 2025 के 59वें मैच से पहले पॉइंट्स टेबल पर डालें नजर
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 मैचों में 17 अंक हासिल किए हैं और फिलहाल टॉप पर है।
- गुजरात टाइटंस के खाते में 11 मैचों से 16 अंक हैं।
- पंजाब किंग्स ने भी 11 मैचों में 15 अंक जुटाए हैं।
- मुंबई इंडियंस ने 12 मैचों में 14 अंक लिए हैं।
- दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 11 मैचों में 13 अंक हैं।
- कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 12 अंक
- लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 11 मैचों में 10 अंक हैं।
- सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैचों में 7 अंक हैं।
- राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में 6 अंक हैं।
- चेन्नई सुपर किंग्स के भी 12 मैचों में 6 अंक हैं।
Read More Here:
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?
रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल