Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में गेंदबाजों का बोल बाला देखने को मिला है जहाँ इस सीजन में बीसीसीआई ने गेंदबाजों के मदद के लिए कुछ नए नियम लाए थे जिस वजह से उनकी काफी ज्यादा मदद हो रही हैं। इस सीजन कुछ युवा गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं।
गुजरात टाइटन्स ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में उनके खिलाड़ी आगे नजर आ रहे हैं। इस सीजन में पर्पल कैप की दौड़ में भी गुजरात के खिलाड़ी आगे नजर आ रहे हैं।
IPL 2025: किसके नाम है पर्पल कैप
आईपीएल 2025 में पर्पल कैप के बारे में बात की जाए तो इस सीजन गुजरात टाइटन्स के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्द कृष्णा एक उभरते हुए सितारे बनकर समाने आए हैं। उनके नाम इस सीजन में 12 मुकाबले 17.57 की औसत से 22 विकेट चटकाए हैं।
IPL 2025: कौन से 5 गेंदबाज़ टॉप 5 में शामिल
इस सीजन प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद मौजूद है जहां इस सीजन में उन्होंने 12 मुकाबलों में 20 विकेट चटकाए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के जौश हेज़लवुड पर है जिनके नाम 18 विकेट हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे ट्रेंट बोल्ट और वरुण चक्रवर्ती चौथे और 5वें पायदान पर मौजूद हैं।
IPL 2025: प्लेऑफ की दौड़ हुई रोचक:
IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ और भी ज्यादा रोचक हो गई हैं जहाँ रविवार के मुकाबले के बाद गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं बचे हुए अंतिम स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम बनी हुई हैं। इन तिन टीमों को अपने अगले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत होने वाली हैं।