आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ के लिए टॉप 4 टीमें तय होने के बाद इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में अपने आप को टॉप-2 में बरकरार रखने के लिए बड़ा ही रोचक मुकाबला खेला जा रहा है। इसी क्रम में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रन जैसा पहाड़ स्कोर जरूर बनाया,
लेकिन दिल्ली कैपिटल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इसे बड़ी ही आसानी से डिफेंड कर लिया और 19.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से पंजाब किंग्स को हराया है। यह हार पंजाब के लिए बहुत ज्यादा चुभने वाली है, क्योंकि टॉप-2 में अपनी पोजीशन बरकरार रखने की उम्मीदों को झटका लग चुका है।
IPL 2025: बेकार गई श्रेयस अय्यर की तूफानी 50

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आज के मैच में बेहद ही दमदार खेल दिखाते नजर आई जहां प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी के फ्लॉप होने के बाद प्रभसिमरन सिंह ने 28 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 32 रन और खुद कप्तान ने 34 गेंद पर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस मैच में अपने पारी के दौरान अय्यर ने 5 चौके और दो छक्के लगाए जिन्होंने 155.88 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 44 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचने में बहुत बड़ा योगदान दिया, लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि दिल्ली कैपिटल्स टीम (IPL 2025) का इतना बुरा हाल करेगी और 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ेगा।
अब टॉप 2 की राह मुश्किल
इस मुकाबले (IPL 2025) की अगर बात करें तो जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अपने इस फैसले को दिल्ली कैपिटल्स ने बखूबी साबित किया जहां इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी भी दमदार रही जहां टीम के लिए समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 25 गेंद में 58 रन बनाएं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के सामने पंजाब किंग्स के गेंदबाज थोड़े कमजोर नजर आए,
जिस वजह से दिल्ली की टीम उन पर हावी दिखी। हरप्रीत बरार को दो विकेट वही मार्को यानसेन और प्रवीण दुबे को मात्र एक-एक विकेट हासिल हुआ। इसके अलावा सभी गेंदबाज खाली हाथ लौटे। प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी था। अब टीम को टॉप 2 की पोजीशन के लिए बाकी अन्य टीमों के जीत- हार पर निर्भर रहना होगा।