Probable Punjab Kings Playing 11 For Qualifier-1: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज खत्म हो गया है। अब 29 मई, गुरुवार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले क्वालीफायर- 1 के साथ प्लेऑफ की शुरुआत होगी। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स बिल्कुल मजबूत प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing 11) के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
बता दें कि क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम डायरेक्ट फाइनल में जगह हासिल कर लेगी। वहीं हारने वाली टीम के पास भी एलिमिनेटर में पहुंचकर फाइनल में जगह बनाने का पूरा मौका होगा। हालांकि क्वालीफायर-1 से पहले पंजाब के स्टार ऑलराउंडर मार्को यान्सन टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे यान्सन वापस दक्षिण अफ्रीका लौट चुके हैं।
क्वालीफायर-1 के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing 11)
आरसीबी के खिलाफ होने वाले क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स के लिए प्रियांस आर्य और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस नंबर पर तीन पर आकर टॉप ऑर्डर को पूरा कर सकते हैं। इंग्लिस ने मुंबई के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में शानदार पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 73 रन स्कोर किए थे।
मिडिल ऑर्डर (PBKS Playing 11)
कप्तान श्रेयस अय्यर नंबर चार पर उतरकर मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहाल वढेरा नंबर पांच पर उतर सकते हैं। वढेरा ने लीग स्टेज में टीम के लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं। वहीं कप्तान अय्यर सीजन की शुरुआत से ही कमाल बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
नंबर छह पर फिनिशर का किरदार अदा करने वाले शशांक सिंह दिख सकते हैं। इसके बाद नंबर पर सात पर अजमतुल्लाह उमरजई को मौका दिया जा सकता है।
ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट (PBKS Playing 11)
बॉलिंग डिपार्टमेंट में हरप्रीत बरार मुख्य स्पिनर के रूप में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा विजयकुमार वैशख, अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन पेस बॉलिंग की कमान संभाल सकते हैं।
क्वालीफायर-1 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (PBKS Playing 11)
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार, विजयकुमार वैशख, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन।
Read more: