IPL 2025 Prize Money Compare To other League: आईपीएल 2025 में खेलने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये की फीस मिलती है। वहीं खिताब जीतने वाली टीम पर भी करोड़ों रुपयों की बरसात होती है। आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है। आईपीएल के तर्ज पर दुनियाभर में तमाम लीग शुरू हो चुकी हैं। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और बाकी लीग में टीमों को खिताब जीतने पर कितनी रकम मिलती है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
IPL का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाती है। पिछले सीजन (2024) टूर्नामेंट के लिए 46.5 रुपये का प्राइज पूल रखा गया था, जिसमें खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ और रनरअप रहने वाली टीम को 13 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए गए थे।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)
पाकिस्तान में आईपीएल की तर्ज पर शुरू होने वाली पीएसएल में खिताब जीतने वाली टीम को 2024 के सीजन में 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (करीब 4.12 करोड़ रुपये) दिए गए थे। वहीं रनरअप रहने वाली टीम को 5.6 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (करीब 1.6 करोड़ भारतीय रुपये) मिले थे।
एसए टी20 लीग (SA20)
दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली एसए 20 लीग में जीतने वाली टीम को 34 मिलियन रैंड यानी करीब 16.2 रुपये दिए जाते हैं। वहीं रनरअप रहने वाली टीम को 16.25 मिलियन रैंड (7.75 रुपये) की रकम दी जाती है।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL)
बांग्लादेश में भी आईपीएल के जैसी टी20 लीग खेली जाती है, जिसका नाम बांग्लादेश प्रीमियर लीग है। टूर्नामेंट के 2024-25 सीजन में कुल प्राइज पूल 5.31 करोड़ बांग्लादेशी (करीब 3.77 करोड़ भारतीय रुपये) टका रखा गया था। टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम को 2.5 करोड़ बांग्लादेशी टका यानी करीब 1.79 करोड़ भारतीय रुपये दिए गए थे। वहीं रनरअप रहने वाली टीम को 1.5 करोड़ बांग्लादेशी टके (1.07 करोड़ भारतीय रुपये) की रकम दी गई थी।
Read more:
IPL 2025 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ही खेलते नजर आयेंगे ये 3 खिलाड़ी, टीम में पक्की नही है इनकी जगह