"पापा के लिए घर खरीदूंगा..., 23 की उम्र में IPL ने बनाया करोड़पति, अब ऑक्शन में मिले पैसे से मां-बाप का सपना पूरा करेगा PBKS का ये खिलाड़ी

IPL 2025 में प्रियांश आर्य पंजाब किंग्स टीम के नए स्टार बनकर उभरे हैं। उनपर मेगा ऑक्शन में पंजाब फ्रैंचाइजी ने करोड़ों रुपयों की बोली लगाई थी, जिससे प्रियांश के परिवार की गरीबी बहुत हद तक दूर हो गई है।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 02 Apr 2025, 11:54 AM

Priyansh Arya New House: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी सोन चिरैया का नाम है, जो क्रिकेट खिलाड़ियों को रातों-रात करोड़पति बना सकती है। यहां प्रत्येक वर्ष खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपया लुटाया जाता है और 23 वर्षीय खिलाड़ी प्रियांश आर्य के साथ भी IPL 2025 में ऐसा ही हुआ है। प्रियांश ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 47 रनों की पारी खेली थी।

गुजरात के खिलाफ उस तूफानी पारी ने प्रियांश को बड़ा स्टार बना दिया है। आपको याद दिला दें कि प्रियांश को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब प्रियांश ने करोड़पति बनने के बाद अपने माता-पिता को बड़ा तोहफा देने का निर्णय लिया है।

Priyansh Arya: पापा को घर खरीदकर दूंगा

Priyansh Arya का जीवन बहुत अच्छा नहीं गुजरा है। उनके माता-पिता शिक्षक हैं और अभी तक उनका परिवार किराए के मकान में रहता है। IPL 2025 में पंजाब किंग्स से मिली 3.8 करोड़ रुपये की डील ने जाहिर तौर पर प्रियांश के परिवार की गरीबी काफी हद तक दूर कर दी है। टीवी9 भारतवर्ष में छपी एक रिपोर्ट अनुसार प्रियांश आर्य अपने पिता को घर खरीदकर देने वाले हैं।

IPL 2025 से पहले सुर्खियों में आ गए थे

Priyansh Arya जाहिर तौर पर IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन के बलबूते चर्चा का कारण बन गए हैं। मगर उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में आने से पहले ही क्रिकेट जगत में पहचान कायम कर ली थी। प्रियांश सबसे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन करने के बाद सुर्खियों में आए थे।

उन्होंने उसके बाद दक्षिण दिल्ली सुपरस्टार्स टीम के लिए खेलते हुए दमदार शतक लगाया था। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता और फेम तब मिला जब उन्होंने नॉर्थ दिल्ली के बॉलर मनन भारद्वाज की 6 बॉल पर 6 सिक्स जड़ डाले थे। इसी दमदार प्रदर्शन के बाद मेगा ऑक्शन में प्रियांश को पंजाब किंग्स से 3 करोड़ 80 लाख रुपये की डील मिली थी।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

Follow Us Google News