UK में खेले जाएंगे IPL 2025 के बाकी मैच? इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने BCCI को दिया ऑफर

IPL 2025: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने कहा कि मुझे आश्चर्य होगा कि क्या आईपीएल को यूके में समाप्त करना संभव है।

iconPublished: 09 May 2025, 08:38 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:10 PM

IPL 2025 In UK Suggestion: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (09 मई) को इन दिनों खेले जा रहे आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया। इसके बाद टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों को यूके यानी यूनाइटेड किंगडम में करवाने का सुझाव सामने आया। यह सुझाव इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने दिया।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को भी ध्यान में रखा (IPL 2025)

बता दें कि माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए सुझाव दिया। टीम इंडिया जून से अगस्त के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए वहां रुक सकते हैं।

माइकल वॉन का सुझाव (IPL 2025)

माइकल वॉन ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपना सुझाव पेश किया। उन्होंने लिखा, "मुझे आश्चर्य है कि क्या आईपीएल को यूके में पूरा करना संभव है? हमारे पास सारे वेन्यू हैं और भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए रुक सकते हैं। सिर्फ एक विचार?" अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई एक हफ्ते के बाद क्या फैसला लेती है।

सीजन में कितने मैच बाकी?

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में कुल 57 लीग मैच खेले जा चुके हैं। वहीं पंजाब और दिल्ली के बीच खेला गया 58वां लीग मैच रद्द कर दिया गया था। इस मैच के रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट नहीं दिया गया था। इस लिहाज से कहीं ना कहीं या साफ हो जाता है कि मुकाबला दोबारा करवाया जाएगा।

सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं। इसके अलावा 4 नॉकआउट मैच होंगे। रद्द हुए दिल्ली-पंजाब मैच को मिलाकर कुल 13 लीग मैच और खेले जाने बाकी हैं। इस लिहाज से नॉकआउट को मिलाकर कुल 17 मैच बाकी हैं।


Read more:

Virat Kohli भी मैदान में, पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तनाव के बीच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का बड़ा ऐलान

Follow Us Google News