IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के लिए प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो चुकी हैं। इसमें गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें शामिल हैं। हालांकि, अभी भी कुछ मुकाबले बचे हुए हैं और टॉप-2 की लड़ाई चल रही है। इसी कड़ी में गुजरात और लखनऊ का सामना हुआ। इस मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा।

ऐसे में अब अगर गुजरात को टॉप-2 में फिनिश करना है, तो उन्हें अपने आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। अगर वे ऐसा करने में नाकाम होते हैं, तो कोई अन्य टीम पहले स्थान पर काबिज हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर गुजरात बनाम लखनऊ मुकाबले के बाद अंक तालिका(IPL 2025 Points Table) कैसी है।

IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में टॉप-4 टीमों का हाल

गुजरात को भले ही लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी टॉप-4 की टीमों के स्थान में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात 18 अंकों के साथ इस वक्त अंक तालिका में नंबर वन पर बनी हुई है।

इसके अलावा 17 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दूसरे नंबर पर है। इस टीम ने 12 में से 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

अगर तीसरे नंबर की टीम की बात करें तो यहां पर पंजाब किंग्स की टीम मौजूद है। पंजाब के भी 17 अंक हैं लेकिन बेंगलुरु से रन रेट खराब होने की वजह से ये टीम तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम काबिज है, जिनके इस वक्त 16 अंक हैं।

IPL 2025 Points Table
IPL 2025 Points Table

IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में बाकी टीमों का हाल

अगर अंक तालिका में पांचवें नंबर की बात करें तो यहां पर दिल्ली की टीम 13 अंकों के साथ मौजूद है। छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिन्होंने 13 में से 6 मैच जीते हैं और उनके 12 अंक हैं। इसके अलावा 12 अंकों के साथ ही लखनऊ सातवें नंबर पर काबिज है। 12 मैचों में 9 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम आठवें स्थान पर है। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है। तो वहीं चेन्नई 6 पॉइंट्स के साथ 10वें स्थान पर है।

Read More: IPL 2025 में शतक लगाते ही मिचेल मार्श ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', जानकर आपके मुंह से भी निकलेगा 'वाह'