IPL 2025 Points Table Update After KKR vs CSK: आईपीएल 2025 का 57वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुआ, जहां कोलकाता को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के दौरान 6 विकेट गवां कर KKR ने 179 रन बनाएं।180 रनों का लक्ष्य लिए CSK ने 8 विकेट गवांते हुए 183 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद भी चेन्नई 6 पॉइंट्स से 10वें स्थान पर बनी हुई है।

हार के बाद कोलकाता का टेबल में स्थान हुआ चेंज

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले कोलकाता पॉइंट्स टेबल के 5वें स्थान पर थी। लेकिन चेन्नई से मिली हार के बाद उन्हें एक पॉइंट निचे आना पड़ा। अब वह 11 पॉइंट व +0.193 के नेट रनरेट के साथ इस लिस्ट में 6वें स्थान पर आ पहुंची हैं। बता दें, जीतने वाली टीम CSK अब भी अंक तालिका के 10वें स्थान पर ही है।

IPL 2025 Points Table
IPL 2025 Points Table

पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 में यह टीमें (IPL 2025 Points Table)

अंक तालिका की लिस्ट में पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस मौजूद है जो कि 16 पॉइंट्स व +0.793 के नेट रनरेट पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 पॉइंट्स व +0.482 के नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर है। इसके बाद पंजाब किंग्स 15 पॉइंट्स व +0.376 के नेट रनरेट के साथ तीसरे और चौथे पर मुंबई इंडियंस 14 पॉइंट्स व +1.156 के नेट रनरेट के साथ मौजूद हैं।

टॉप-4 के अलावा बाकी टीमें हाल (IPL 2025 Points Table)

टॉप-4 के अलावा पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स हैं। छठे पे कोलकाता नाइट राइडर्स, सातवें पर लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद है। इसके अलावा एलिमिनेट हो चुकी टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद आठवें नंबर, राजस्थान रॉयल्स नौवें और चेन्नई सुपर किंग्स दसवें पायदान पर है।

Read More :

Rohit Sharma Test Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, खुद जानकारी साझा कर तोड़ दिया फैंस का दिल

Operation Sindoor के बाद IPL 2025 पर मंडराया खतरा! मुंबई-पंजाब के मुकाबले में बदलाव को लेकर आया बड़ा अपडेट

IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, गुजरात के तीन बल्लेबाजों ने बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'