IPL 2025 Points Table Playoffs Update After RCB vs LSG Match: आईपीएल 2025 का 70वां और आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में आरसीबी ने जीत हासिल कर क्वालीफायर-1 में जगह हासिल कर ली। तो आइए जानते हैं कि बेंगलुरु की भिड़ंत किससे होगी और एलिमिनेटर मुकाबला किसके बीच खेला जाएगा।
क्वालीफायर-1 की भिड़ंत (IPL 2025 Points Table Playoffs)
लखनऊ को हराने के बाद आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में जगह बनाई। लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। टेबल में पंजाब किंग्स अव्वल नंबर पर मौजूद है। इस लिहाज से क्वालीफायर-1 पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत 29 मई, गुरुवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में होगी।
किसके बीच होगी एलिमिनेटर मुकाबला (IPL 2025 Points Table Playoffs)
बाकी बची दो टीमें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई, शुक्रवार को खला जाएगा। गुजरात टेबले में तीसरे और मुंबई चौथे पायदान पर रही। आरसीबी और बेंगलुरु के बीच मुकाबले से पहले गुजरात 18 पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर थी। लेकिन मैच में आरसीबी की जीत के बाद गुजरात तीसरे पायदान पर खिसक गई।
पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ खेलने वाली चारों टीमों की स्थिति (IPL 2025 Points Table Playoffs)
पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर है, जिसके चलते दोनों के बीच क्वालीफायर-1 मैच होगा। दोनों ही टीमों के पास 19-19 पॉइंट्स मौजूद हैं। पंजाब बेहतर नेट रनरेट (+0.372) के कारण पहले पायदान पर है और आरसीबी (+0.301 नेट रनरेट) दूसरे नंबर पर है।
इसके बाद गुजरात टाइटंस 18 पॉइंट्स और +0.254 के नेट रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस 16 पॉइंट्स और +1.142 के नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है। तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा।
Read more:
RCB vs LSG: लखनऊ को घर में हराकर आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में बनाई जगह; तीसरा सबसे बड़ा टोटल किया चेज