Table of Contents
IPL 2025 Points Table: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे हॉट फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस मेगा इवेंट में मैचों का सिलसिला चल पड़ा है। जहां सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन किया और लखनऊ सुपरजायंट्स को उनके घर में बड़े अदब के साथ हराते हुए 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया।
IPL 2025 की Points Table में क्या है LSG बनाम SRH मैच के बाद हाल
IPL 2025 के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद तो वैसे प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। लेकिन यहां लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कुछ चांस बन रहे थे। लेकिन इस हार ने उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है और इसके साथ ही अब उनका भी बाहर होना लगभग तय नजर आ रहा है। आईपीएल के इस सीजन में 61वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (Points Table) का हाल जानना भी काफी जरूरी बन जाता है।
लखनऊ सुपजायंट्स का सफर खत्म होने कगार पर
इस सीजन इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (Points Table) की बात करें तो इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 12वें मैच में चौथी जीत हासिल करने के साथ ही 9 पॉइंट्स जुटा लिए हैं और वो अंक तालिका में 8वें पायदान पर खड़े हैं। तो वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस मैच में हार के बाद 12 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर 7वें स्थान पर है।
GT, RCB और PBKS ने बनायी प्लेऑफ में जगह, MI और DC के बीच टक्कर
पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ के नजरिए से बात करें तो इसमें गुजरात टाइटंस 12 मैच में 18 अंक के साथ पहले स्थान पर है। तो वहीं आरसीबी की टीम 12 मैच में 17 अंक लेकर दूसरे और पंजाब किंग्स 12 मैच में 17 अंक के साथ ही तीसरे स्थान पर है। इन तीनों ही टीमों ने प्लेऑफ में कदम रख दिया है। तो वहीं मुंबई इंडियंस 12 मैच में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। इसके बाद बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 मैच में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर खड़ी है। अब इन दोनों ही टीमों के बीच प्लेऑफ की चौथी टीम बनने की टक्कर है। छठे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। उनके 13 मैच में 12 अंक हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के 13 मैच में 6 अंक और चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैच में 6 अंक हैं। दोनों ही टीमों अंतिम दो पायदान पर खड़ी हैं।
Also Read- IPL 2025: SRH की LSG के खिलाफ जीत के 3 बड़े नायक, इनके बिना नहीं थी जीत संभव