RR vs GT मैच के बाद बदल गई पॉइंट्स टेबल! प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे निकलीं ये 4 टीमें, खत्म हुआ इन 2 टीमों का सफर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है। यह मैच 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया था। ऐसे में जानते हैं IPL 2025 Points Table में कौन सी चार टीमें टॉप पर हैं।

iconPublished: 28 Apr 2025, 11:59 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 04:17 PM

IPL 2025 Points Table After RR vs GT Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला गया। यह मैच 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जो कि काफी ऐतिहासिक मैच रहा। राजस्थान को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। इस मैच को जीतकर राजस्थान रॉयल्स अब IPL 2025 Points Table में एक पोजीशन ऊपर आ गई है। ऐसे में जानते हैं कि प्लेऑफ की रेस में कौन सी चार टीमें आगे हैं।

RR vs GT के बाद IPL 2025 Points Table

आईपीएल 2025 के 47वें मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स 6 अंक और -0.349 नेट रन रेट के साथ 8वें पोजीशन पर आ गई है। जबकि इस मैच से पहले राजस्थान 9वें नंबर पर थी। वहीं, गुजरात टाइटंस 12 अंक और +0.748 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 Points Table में तीसरे नंबर पर आ गई है।

पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें

आईपीएल 2025 के 47वें मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 अंक और +0.521 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। इसके बाद मुंबई इंडियंस 12 अंक और +0.889 नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर खिसक गई है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक और +0.482 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 Points Table में चौथे नंबर पर है।

पॉइंट्स टेबल में अंतिम चार टीमें

आईपीएल 2025 के 47वें मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंक और -1.302 नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। फिर सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंक और -1.103 नेट रन रेट के साथ 9वें नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स 8वें नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स 7 अंक और +0.212 नेट रन रेट के साथ 7वें नंबर पर है।

Follow Us Google News