IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने एकतरफा जीत हासिल की और 10 विकेट से मैच को अपने नाम किया। इसी जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके अलावा पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है।
इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे और जीटी को 200 रनों का लक्ष्य दिया था। ऐसे में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल 93 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है और उनके 12 मैचों में 18 अंक हैं।

दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले के बाद टॉप-4 टीम
दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले के बाद टॉप-4 टीम (IPL 2025 Points Table) की बात करें तो यहां पर पहले स्थान पर 18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद है। तो वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काबिज है, जिनके इस वक्त 17 अंक हैं और इस टीम ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इसके अलावा तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स कायम है, जिन्होंने 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और एक का नतीजा नहीं निकल पाया था। ऐसे में 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं लेकिन उनके रन रेट से बेंगलुरु का रेट बेहतर है।
अगर चौथे स्थान की बात करें तो यहां पर मुंबई इंडियंस की टीम काबिज है। मुंबई ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 7 में जीत हासिल की है, जबकि 5 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ वे 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।
IPL 2025 Points Table: बाकी टीमों का हाल
अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में पांचवें नंबर पर दिल्ली की टीम काबिज है, जिनके 13 अंक हैं। तो वहीं छठे स्थान पर कोलकाता है, जिनके 12 अंक हैं और वे प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। 11 मैचों में 10 अंकों के साथ लखनऊ सातवें नंबर पर काबिज है।
इसके अलावा आठवें नंबर पर 7 पॉइंट्स के साथ हैदराबाद की टीम है। 9वें नंबर पर राजस्थान और 10वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है। इन दोनों के 6-6 अंक हैं।
Read More: RR vs PBKS: 3 खिलाड़ी जिनकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स को हरा प्लेऑफ में पहुंची पंजाब किंग्स