IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हार मिली और इसी के साथ अब वे अपना सफर 10वें स्थान पर ही समाप्त करने वाले हैं। तो वहीं राजस्थान का इस सीजन ये आखिरी मुकाबला था और उन्होंने अपने अंतिम मैच में जीत दर्ज की है।
चेन्नई के लिए भी सीजन अब तक यादगार नहीं रहा है और उनका एक मैच बचा हुआ है। हालांकि, वे अगले सीजन में वापसी करना चाहेंगे। राजस्थान बनाम चेन्नई मुकाबले के बाद अंक तालिका में कोई अधिक बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं कि आखिर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) का क्या हाल है।
IPL 2025 Points Table: अंक तालिका की टॉप-4 टीमें
अगर अंक तालिका की बात करें तो इस समय नंबर वन पर गुजरात टाइटंस की टीम बनी हुई है। गुजरात ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 9 मैचों में जीत दर्ज की है। इस के साथ उनके 18 अंक हैं और पहले स्थान पर काबिज हैं।
गुजरात के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 12 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है और 17 अंकों के साथ ये टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है और उन्होंने इस साल भी अच्छा खेल दिखाया है। पंजाब ने 12 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है और उनके 17 अंक हैं। हालांकि, उनका रन रेट बेंगलुरु से कम है और इसी वजह से वे तीसरे नंबर पर हैं। अगर चौथे नंबर की बात करें तो मुंबई इंडियंस यहां पर मौजूद है। मुंबई ने 12 में से 7 मैच जीते हैं और उनके 14 अंक हैं।
IPL 2025 Points Table: बाकी 6 टीमों का हाल
टॉप-4 टीमों के अलावा बात करें तो 13 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें नंबर पर बनी हुई है। दिल्ली की टीम ही ऐसी है, जो मुंबई के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। तो वहीं सातवें और आठवें नंबर पर लखनऊ और हैदराबाद मौजूद हैं। इसके अलावा नौवें नंबर पर राजस्थान की टीम है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 10वें स्थान पर काबिज है।