IPL 2025 Final Venue: भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इसे 17 मई से फिर से शुरू किया गया। जिसमें लीग स्टेज के 13 मैच खेले जा रहे हैं। लीग मैचों के लिए वेन्यू की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन प्लेऑफ के साथ फाइनल मैच के वेन्यू पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। जिस पर अब बड़ा अपडेट सामने आया है।

IPL 2025 के प्लेऑफ और फाइनल मैच कब खेले जाएंगे?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के दोबारा शुरू होने के बाद नए शेड्यूल के मुताबिक पहला क्वालीफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई और दूसरा क्वालीफायर 1 जून को खेला जाना है। इसके साथ ही आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाना है। आपको बता दें कि पुराने शेड्यूल के मुताबिक प्लेऑफ के मुकाबले 18 से 23 मई तक खेले जाने थे। वहीं, फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था।

प्लेऑफ की मेजबानी कौन करेगा?

प्लेऑफ मैचों के शेड्यूल में बदलाव के साथ ही मोहाली के पास बने नए मुल्लांपुर स्टेडियम (महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए वेन्यू पर दो प्लेऑफ मैच खेले जा सकते हैं। बता दें कि यह स्टेडियम पंजाब किंग्स का नया होम ग्राउंड है। उम्मीद है कि इस साल के आखिर में यहां पहला इंटरनेशनल मैच भी आयोजित किया जाएगा।

आईपीएल 2025 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के सबसे बड़े मुकाबले यानी फाइनल को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। पहले जहां उम्मीद जताई जा रही थी कि यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं, नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Read More Here:

Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब

Jos Buttler के बिना पहला क्वालीफायर खेलेगी Gujarat Titans, फ्रेंचाइजी ने इस श्रीलंकाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?

रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल