IPL 2025 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं और अभी भी टूर्नामेंट जारी है। इस लीग के अब तक 56 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन अब तक किसी भी टीम ने आधिकारिक रूप से क्वालीफाई नहीं किया है। हालांकि, 3 ऐसी टीमें हैं, जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। तो वहीं अब एक और ऐसी टीम है, जो प्लेऑफ के रेस से बाहर होने की कगार पर है और जल्द ही बाहर हो सकती है।

दरअसल, हम यहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात कर रहे हैं। लखनऊ ने इस सीजन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और उन्हें कप्तानी सौंपी थी। ऐसे में लखनऊ को उम्मीद थी कि पंत बल्ले और कप्तानी दोनों में ही कमाल दिखाएंगे और टीम को ट्रॉफी दिलाएंगे लेकिन ऐसा कुछ होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और टीम बाहर होने की कगार पर है।

IPL 2025: लखनऊ के लिए मुश्किल प्लेऑफ की राह

लखनऊ की टीम ने इस साल शुरुआत में कुछ बेहतरीन खेल दिखाया। उनके लिए निकोलस पूरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में पूरन का बल्ला शांत रहा है और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो सकती है।

IPL 2025
IPL 2025

बता दें कि लखनऊ ने अब तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगर वे प्लेऑफ में पहुंचना चाहते हैं, तो उन्हें सभी मुकाबले जीतने होंगे। अगर टीम ने तीनों मैचों को अपने नाम किया तो उनके 16 अंक होंगे, जिससे लखनऊ के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी। हालांकि, अगर एक मैच भी हार मिलती है तो वे बाहर हो जाएंगे।

IPL 2025: लखनऊ के अगले तीनों मैच

लखनऊ के लिए अगले मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाले हैं। टीम को अपना अगला मुकाबला इनफॉर्म बेंगलुरु के खिलाफ 9 मई को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेलना है। इसके अलावा 14 मई को वे अहमदाबाद में गुजरात का सामना करेंगे। तो वहीं तीसरा मैच उन्हें अपने घर पर लखनऊ में 18 मई को हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।

Read More:

क्या वर्ल्ड कप 2027 में भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? कोच गौतम गंभीर ने बता दी पूरी सच्चाई!

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ गजब का कारनामा करेंगे रोहित शर्मा! एक साथ विराट और गेल के क्लब में एंट्री मारेंगे हिटमैन

कप्तानी के जोश में गिल खो दिया अपना होश! रबाडा को टीम में नहीं मौका, कहा "उसे प्रेक्टिस की जरूरत है..."