IPL 2025 Playoff Scenario: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को बीच में रोकना पड़ा। लेकिन अब दोनों ही देशों में सीजफायर हो गया है, इस लिए आईपीएल को दुबारा शुरू किया जा रहा है। 17 मई को आईपीएल फिरसे खेला जाएगा।

सभी टीमों में एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। दुबारा टूर्नामेंट शुरू होने के कारण शेड्यूल में काफी बदलाव किया गया है। ऐसे में आइयें जानते हैं प्लेऑफ में जाने के लिए रेस में दौड़ रही सभी टीमों का हाल।

गुजरात टाइटंस (IPL 2025 Playoff Scenario)

गुजरात ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से वह 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल किए और अंक तालिका के पहले स्थान पर है। गुयजरात को अभी 3 मुकाबले खेलने हैं जो कि DC, LSG और CSK के खिलाफ है।

अगर गुजरात एक मुकाबला भी जीत जाती है, तो वह 18 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बना सकती है। क्योंकि इस बार क्वालिफिकेशन कट-ऑफ 18 पॉइंट माने जा रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 16 अंको के साथ अंक तालिका की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। RCB के बचे 3 मुकाबले KKR, SRH और LSG के बीच है। अगर RCB यह सभी मुकाबले जीत जाती है, तो वह टॉप-2 में अपनी जगह बना सकती है।

पंजाब किंग्स(IPL 2025 Playoff Scenario)

पंजाब किंग्स(PBKS) 15 पॉइंट्स के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर हैं। पंजाब का अगला मुकाबला RR, DC और MI के साथ है। अगर पंजाब 2 मैच भी जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए तैयार हो जाएगी।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस (MI) अब तक 12 मुकाबले खेल चुकी है। वह 14 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। मुंबई के पास सिर्फ दो मुकाबले बचे है जो कि PBKS और DC के साथ है। मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

IPL 2025 Playoff Scenario
IPL 2025 Playoff Scenario

दिल्ली कैपिटल्स(IPL 2025 Playoff Scenario)

दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और वह 13 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका के पांचवें स्थान पर है। दिल्ली के बचे 3 मुकाबले GT, MI और PBKS के साथ है। अगर दिल्ली तीनो मैच जीतकर 19 अंक बनाती है तो वह क्वालिफाई कर सकती है, अन्यथा उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) को प्लेऑफ में जाने के लिए अपनी जीत के साथ साथ दूसरे टीमों की हार की जरूरत पड़ेगी। KKR अभी 11 अंक के साथ छठवें स्थान पर है। अगर वह बचे दोनों मैच( RCB और RR) जीत भी लेती है तो वह 15 अंक तक ही पहुंच पाएगी। इस लिए उन्हें अपनी जीत के साथ साथ PBKS और DC के हार की भी दुआ करनी होगी। कोलकाता का

लखनऊ सुपर जॉयंट्स (IPL 2025 Playoff Scenario)

लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बहुत कम है। लखनऊ अभी 10 पांइट्स के साथ 7वें स्थान पर है। अगला मुकाबला SRH, GT और RCB के खिलाफ है। अगर वह सारे मैच जीत जाती है, तब भी टीम 16 अंक तक ही पहुंच पाएगी। अपने जीत के साथ साथ LSG यह भी दुआ करेगी कि मुंबई और दिल्ली अपने सारे मैच हार जाए।

बता दें, यह 7 टीमें प्लेऑफ की रेस में है, बाकी 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

Read More:

IPL 2025 में आगे ना हो डांस, ना हो म्यूजिक, जानें क्यों सुनील गावस्कर ने दे डाली बीसीसीआई को ये नसीहत