Table of Contents
IPL 2025 Playoff Qualification Scenario of RCB Team: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां एक बार फिर से चल पड़ा है। जहां शनिवार को इस सीजन के दूसरे चरण के आगाज होने के बाद अब प्लेऑफ के लिए टीमों की रेस बहुत ही दिलचस्प होती जा रही है। आईपीएल 2025 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से धुल गया ऐसे में आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।
RCB के फैंस को इस सीजन मिल सकती है निराशा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम इस सीजन बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। जहां वो लगातार शानदार खेल के दम पर प्लेऑफ के करीब खड़ी है। विराट कोहली की टीम इस बार कमाल का खेल तो दिखा है लेकिन रविवार को होने वाले डबल हेडर मैचों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के फैंस को करारा झटका लग सकता है। यानी इस दिन के मैचों का परिणाम कुछ अलग होगा तो आरसीबी के फैंस को फिलहाल प्लेऑफ (IPL 2025 Playoff Qualification Scenario) के लिए कुछ इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन साथ ही ये टीम यहां से बाहर भी हो सकती है।
IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: क्या विराट कोहली के फैंस को लगेगा झटका?
IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: 18 मई, रविवार को 2 मुकाबले होने हैं, जिसमें पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। तो वहीं शाम को दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी। इन दोनों ही मैचों के परिणाम से कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं जिससे आज ही आरसीबी (RCB) की टीम आसानी से प्लेऑफ में प्रवेश कर सकती है। लेकिन कुछ ऐसे परिणाम अगर निकले तो विराट कोहली के फैंस को झटका लग सकता है। तो चलिए आपको रविवार के मैचों के बाद समीकरण के बारे में बताते हैं। आपको बताते हैं कैसे आरसीबी की टीम 12 मैच में 17 पॉइंट्स लेकर भी बाहर हो सकती है।
जानें कैसे 17 अंक लेकर भी बाहर हो सकती है आरसीबी की टीम?
We've moved to the top of the table and we’ll fight to stay there! 📈🔝
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 18, 2025
Eyes locked on the 𝑸, vision set something bolder! 🧿🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/zVGpucvwQv
इसका सबसे बड़ा समीकरण तो ये बन रहा है कि आरसीबी यहां से अपने बचे दोनों ही मैच हार जाए। यानी वो सनराइजर्स और लखनऊ से बचे मैचों को हार जाए तो उसके 17 अंक ही रह जाएंगे। तो वहीं दूसरी तरफ अगर गुजरात टाइटंस सिर्फ 1 मैच और जीतकर यहां से वो प्लेऑफ में 18 अंक लेकर आसानी से प्रवेश कर लेगी। तो वहीं पंजाब किंग्स अपने बचे 3 में से 2 मैच भी जीतती है तो वो 19 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई (IPL 2025 Playoff Qualification Scenario) कर लेगी।
IPL 2025 Playoff Qualification Scenario: तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स 3 बचे मैचों में 2 में भी बेहतर नेट रनरेट के साथ जीत हासिल करते हैं तो आसानी से 17 अंक लेकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लेंगे तो वहीं तीनों ही मैच जीतते हैं तो दिल्ली के 19 पॉइंट्स हो जाएंगे और वो प्लेऑफ में जगह बना लेगी। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम अपने बचे दोनों ही मैच यहां से जीत लेती है तो उनके 18 अंक हो जाएंगे और वो बहुत आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी। ऐसे में आरसीबी 17 अंक लेकर भी बाहर हो सकती है। फिलहाल ये पूरा समीकरण पर निर्भर है।
READ MORE HERE :
डीजे पर RCB का गाना बजते ही विराट कोहली को आ गया भयंकर गुस्सा, जानें क्यों किंग कोहली हुए गुस्सा