IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर से होने वाला है। ऐसे में इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ी अपडेट दी है। बता दें कि BCCI ने इस बात की जानकारी दी है कि आखिर ये टूर्नामेंट कब शुरू होने वाला है। दरअसल, इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है और इसी वजह से कई बड़े-बड़े दिग्गज नीलामी का हिस्सा हैं।
बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होने वाली है। यानी चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद ये टूर्नामेंट खेला जाना है और ऐसे में दर्शकों को बैक टू बैक दो टूर्नामेंट देखने को मिलने वाला है। इस बार सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं क्योंकि तमाम बड़े दिग्गजों ने अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी छोड़ दी है।
इस दिन से IPL 2025 की होगी शुरुआत
दरअसल, आईपीएल 2025 के लिए BCCI ने बड़ी जानकारी दी है। क्रिकेट बोर्ड ने ये ऐलान किया है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होने वाली है और इसका समापन 25 मई को होने वाला है। यानी भारतीय प्रशसंकों को दो महीने से अधिक समय तक आईपीएल के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।
तो वहीं आईपीएल 2026 और 2027 के लिए भी BCCI ने बड़ी अपडेट जारी की है। इसके बाद 2026 सीजन की शुरुआत 15 मार्च से होगी और ये सीजन 31 मई तक खेला जाना है। इसके अलावा 2027 का सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका समापन 30 मई को होगा। ऐसे में BCCI ने अगले 3 सीजन के लिए बोर्ड ने टूर्नामेंट की शुरुआत और समापन के लिए जानकारी दी है।
जोफ्रा आर्चर भी आईपीएल की नीलामी के लिए उपलब्ध
बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए पहले 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। हालाँकि, इसमें इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल नहीं था। तो वहीं अब उन्हें भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर भी बोली लगती हुई नजर आने वाली है। ऐसे में अब कुल 575 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है।
READ MORE HERE :
ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे भयानक दिन आज, 2 फैंस ने कर ली थी खुदकुशी
पीसीबी ने Champions Trophy से पहले Aaqib Javed को बनाया पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच