IPL 2025 PBKS vs RR 59th Match Dream 11 Team: आईपीएल 2025 का 59वां लीग मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कल यानी रविवार (18 मई) को खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत दोपहर में 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। पंजाब और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला आपको करोड़पति भी बना सकता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप इस मुकाबले के लिए फैंटेसी टीम (PBKS vs RR Dream 11 Team) बना सकते हैं।

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति

बता दें कि प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो चुकी राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से राजस्थान के लिए यह मुकाबला कोई मायने नहीं रखता है। वैसे राजस्थान के लिए यह 13वां लीग मैच होगा। टीम ने अब तक खेल लिए 12 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है।

वहीं पंजाब किंग्स के लिए यह मैच प्लेऑफ में जगह हासिल करने के लिहाज से काफी अहम है। पंजाब ने अब तक खेल लिए 11 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है, जिसके साथ टीम 15 पॉइंट्स के साथ टेबल में तीसरे पायदान पर है। इस हिसाब से पंजाब सिर्फ एक जीत के साथ भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है। यह पंजाब के लिए 12वां लीग मैच होगा।

पंजाब बनाम राजस्थान मुकाबले के लिए फैंटेसी टीम (PBKS vs RR Dream 11 Team)

कप्तान- श्रेयस अय्यर

उपप्तान- यशस्वी जायसवाल

विकेटकीपर- प्रभसिमरन सिंह

बल्लेबाज- वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य

ऑलराउंडर्स- रियान पराग, मार्को यानसेन, वानिंदु हसरंगा

गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, महीश तीक्षणा, युजवेंद्र चहल

मैच डिटेल (PBKS vs RR Dream 11 Team)

मैच संख्या- 59वां लीग मैच

वेन्यू- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

समय- दोपहर 3:30 बजे से शुरू

मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (PBKS vs RR Dream 11 Team)

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर।

मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक।

Read more:

PBKS vs RR Winner Prediction: पंजाब और राजस्थान के बीच किसकी होगी जीत? मैच से 1 दिन पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी