IPL 2025 PBKS vs RR 59th Match Winner Prediction: आईपीएल 2025 का 59वां लीग मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच (PBKS vs RR) कल यानी रविवार(18 मई) को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने के बाद दूसरा मुकाबला होगा। प्लेऑफ के लिए लिहाज के लिए पंजाब के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है। तो आइए जानते हैं कि दोनों के बीच होने वाली भिड़ंत में किसकी जीत होगी।

पंजाब बनाम राजस्थान हेड टू हेड (PBKS vs RR)

आईपीएल के इतिहास में पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में राजस्थान ने बढ़त हासिल करते हुए 17 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब ने 12 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है। दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ 200 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।

पिछले मैच में राजस्थान ने दर्ज की थी जीत (PBKS vs RR)

बता दें कि यह सीजन में राजस्थान और पंजाब किंग्स के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले 05 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें राजस्थान ने 50 रनों से जीत दर्ज की।

इस बार किसकी होगी जीत? (विनिंग प्रिडिक्शन)

वहीं राजस्थान और पंजाब के बीच खेले जाने वाले अगले मुकाबले की बात करें तो आंकड़ों के लिहाज से राजस्थान की टीम आगे दिख रही है, लेकिन सीजन में प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब आगे नजर आ रही है।

राजस्थान की टीम हेड टू हेड में पंजाब से आगे है। इसके अलावा पिछली भिड़ंत में भी राजस्थान ने पंजाब को करारी शिकस्त दी थी।

वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अब तक सीजन में 11 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 7 में जीत दर्ज की है। टीम ने सिर्फ 3 मुकाबले गंवाए और बाकी 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस लिहाज से हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि पंजाब की टीम राजस्थान पर भारी पड़ सकती है।

Read more:

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया रोहित शर्मा की जगह किसे होना चाहिए भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान