Priyansh Arya: पंजाब के खिलाड़ियों ने निशाना लगाकर प्रियांश आर्य के 'बम' पर मारी फुटबॉल? वायरल वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

Priyansh Arya: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शक पहुंच चुके हैं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। दोनों टीमों के बीच टॉस हो चूका है, लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। ऐसे में एक स्टेडियम से एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगा।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 01 Jun 2025, 11:31 PM
iconUpdated: 01 Jun 2025, 11:34 PM

Priyansh Arya: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शक पहुंच चुके हैं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है। दोनों टीमों के बीच टॉस हो चूका है, लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। ऐसे में एक स्टेडियम से एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगा।

पंजाब किंग्स का फनी मोमेंट (Priyansh Arya)

टॉस के बाद शुरू हुए बारिश का आनंद लेते हुए पंजाब किंग्स की टीम दिखाई दी। उन्होंने उस माहौल को मजेदार बनाने के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया। जिसमे युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) को गोलकीपर बनाया गया। इस दौरान मस्ती तब देखने को मिली जब सभी खिलाड़ियों ने फुटबॉल को प्रियांश के पीछे की ओर निशाना बनाकर मारा। इस यादगार और मजेदार पल की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

इस सीजन पंजाब किंग्स लगातार फॉर्म में बनी हुई हैं। आज वह मुंबई को बड़ी चुनौती देने को तैयार है। पंजाब ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बारिश अब रुक चुकी है। मुंबई अब बल्लेबाजी करने मैदान में उतर भी चुकी है। ऐसे में देखना होगा आज की शाम किस टीम के नाम होगा।

फाइनल मुकाबला RCB के साथ

आज जो भी टीम मैच जीतती है, वह फाइनल में RCB के साथ भिड़ेगी। जो भी टीम आज का मुकाबला हारती है, वह इस सीजन से बाहर हो जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम होने वाला है। दूसरी तरफ RCB भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है और वह फाइनल में खेलने के लिए तैयारियों में जुट गई है।

ऐसे में देखना होगा आज का मुकाबला किस टीम को ट्रॉफी के और करीब पहुंचाता है, और किस टीम को आईपीएल 2025 के खिताब से दूर करता है।

Read More: IPL 2025 PBKS vs MI Qualifier 2 Rain: BCCI से हो गई बहुत बड़ी गलती, कोलकाता से मैच शिफ्ट करना पड़ा भारी

Follow Us Google News