Table of Contents
Ruturaj Gaikwad Statement: बीते शाम पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला देखने को मिला. इस दौरान CSK को इस सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा। टीम ने 220 रनों का पीछा करते हुए 5 विकेट गवा कर सिर्फ 201 रन ही बना पाई जिसके कारण PBKS ने पुरे18 रनों से जीत हासिल की।
बता दें, इस मैच के दौरान चेन्नई ने एक एहम बदलाव करते हुए एक निर्णय लिया जो कि अब सुर्खियों में छाया हुआ है. चेन्नई ने डेवोन कॉनवे को रिटायर्ड ऑउट किया और रविंद्र जडेजा को अंदर बुलाया. अब इस पर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया।
Ruturaj Gaikwad Statement: डेवोन कॉनवे की जगह उतरे रविंद्र जडेजा
दरअसल, मैच के दौरान चेन्नई को जब आखिरी 13 बॉल में 49 रनों की जरूरत थी तब उस समय टीम ने बदलवा करते हुए डेवोन कॉनवे को रिटायर्ड आउट कर रवींद्र जडेजा को मैदान पर भेज दिया. टीम का मानना था कि शायद धोनी और जडेजा की जोड़ी उन्हें यह जीत दिला सकती है. हालांकि ऐसा संभव नहीं हो पाया क्योंकि पंजाब किंग्स की बेहतरीन गेंदबाजी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
डेवोन कॉन्वे को रिटायर्ड ऑउट करने पर ऋतुराज का बयान (Ruturaj Gaikwad Statement)

अब मुद्दा यहां यह उठता है कि आखिर यह बदलाव क्यों किया गया ? इस सवाल का जवाब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने खुद बताया है. उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, "पंजाब के खिलाफ इस मैच में हम जीत से बस दो या तीन हिट दूर थे. डेवोन कॉन्वे आसानी से गेंद को बाउंड्री के बाहर मारने में माहिर हैं और टॉप आर्डर में बल्लेबाजी के लिए बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि रविंद्र जडेजा की भूमिका उनसे अलग है और अगर कोई बल्लेबाज स्ट्रगल कर रहा है, तो हमने ऐसा फैसला लिया. हम पहले इंतजार कर रहे थे लेकिन जब उनसे हिट नहीं लग सकी, तो हमने बदलाव की तरफ रुक किया.
पंजाब की मुकाबले में जीत
इस मुकाबले में पंजाब को 18 रनों से जीत मिली. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 201 रन ही बना सकी और अंत में उन्हें 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।