IPL 2025 PBKS vs CSK Toss Update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 22वें लीग मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में मंगलवार (08 अप्रैल) को आमने-सामने हैं। मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में चेन्नई पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। घरेलू टीम पंजाब ने प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। वहीं चेन्नई ने भी कोई बदलाव नहीं किया है।

टॉस के बाद क्या बोले पंजाब किंग्स के कप्तान? (IPL 2025)

टॉस के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने चर्चा की थी कि हमारी बल्लेबाजी कैसी है और हमें इसका बेस्ट उपयोग करना होगा। पिछले मैच में ओस ज्यादा नहीं थी, लेकिन यह हमारे कंट्रोल में नहीं है लेकिन हमें अपनी ताकत को बैक करना चाहिए। हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं। हमारी टीम में बहुत अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन यह अहम है कि हम उन्हें किसी खास मौके पर कैसे इस्तेमाल करते हैं। पिछले मैच में गेंद ज्यादा घूम नहीं रही थी, राजस्थान के बल्लेबाजों को भी क्रेडिट जाता है, उन्होंने अच्छी बैटिंग की। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम आज के प्लान पर सफल हों।"

टॉस के बाद क्या बोले चेन्नई के कप्तान? (IPL 2025)

टॉस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, "हम भी पहले बैटिंग करने के लिए देख रहे थे। हमारे लिए नई कंडीशन है और हमें जल्द ही इसे अपनाना होगा। हम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन हमने एक पारी में दो बार 15 रन प्रति ओवर से ज्यादा रन दिए हैं। उम्मीद है कि हम इसमें सुधार कर सकते हैं। हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है। हमारी वही टीम है। मेरे तीसरे नंबर पर बैटिंग करने से स्क्वॉड में बैलेंस है, यह ऑक्शन के वक्त तय हो गया था और उम्मीद है कि आज हमारे ओपनर्स अच्छा करेंगे।"

मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (IPL 2025)

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।

मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

Read more:

Virat Kohli से है बड़ी दुश्मनी? Sanjay Manjrekar की लिस्ट ने मचाया बवाल! IPL 2025 के टॉप 10 बल्लेबाजों में सिर्फ इन्हें दी जगह, देखें लिस्ट