Shreyas Iyer Statement: आईपीएल 2025 का 54वां लीग मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में खेला गया। मुकाबले में पंजाब ने 37 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। यह सीजन में पंजाब की 7वीं जीत रही, जिसमें प्रभसिमरन सिंह की 91 रनों की पारी का अहम योगदान रहा। लेकिन क्या पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जीत का क्रेडिट किसी और को दिया। तो आइए जानते हैं श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद क्या कहा।

मैच के बाद क्या बोले Shreyas Iyer

मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "सभी ने सही वक्त पर कदम उठाया, सभी का योगदान बहुत बड़ा था। जिस तरह से उसने परफॉर्म किया, वो बहुत शानदार और आंखों के लिए बहुत सुखद था। मुझे खुशी है कि मुझे इसके बारे में पता नहीं था।"

मानसिकता पर बोले Shreyas Iyer

आगे श्रेयस अय्यर ने कहा, "मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरे और यही मानसिकता थी। आंकड़ों के बारे में या क्या स्कोर डिफेंड करने के लिए अच्छा होगा इस बारे में नहीं सोच रहे थे। हम लकी रहे, लेकिन लक मेहनत की वजह से रहा। सभी अपना किरदार जानते हैं और जिस तरह से उन्होंने अमल किया, वो शानदार था।"

कहां सुधार की जरूर

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "इकलौती चीज जिसे हमें सुधारने की जरूरत है, वह है जागरूकता (मैदान पर) और जिस तरह हम आगे बढ़ते हैं- ये सिर्फ इकलौती चीज है, जिसमें हमें सुधार करना है। बस खुद को और अपने अंतर्ज्ञान को बैक करो- ये हमारे लिए काम कर रहा है, आंकड़ों के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। नतीजा मायने रखता है और वो जीत है।"

मैच का हाल

गौरतलब है कि मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 236/5 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 91 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 199/7 रन ही बोर्ड पर लगा सकी।

Read more:

अब मचेगा कोहराम, Rajasthan Royals ने इन 7 खिलाड़ियों को रिलीज करने का बना लिया प्लान!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।