Pat Cummins Consecutive 3 Wickets On Over 1st Ball: आईपीएल 2025 का 55वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रह है। मुकाबले में घरेलू टीम हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 5वें ओवर तक एक ऐसी अनोखी हैट्रिक पूरी कर ली, जिसके बारे में जानने के बाद सीजन की पहली हैट्रिक लेने वाले पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल भी शर्मा जाएं।

Pat Cummins की अनोखी हैट्रिक

मुकाबले में पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी का दारोमदार संभाला। कमिंस पहला ओवर लेकर आए और उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर दिल्ली के ओपनर करुण नायर (00) को पवेलियन भेज दिया।

फिर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस पारी का तीसरा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने दिल्ली के दूसरे ओपनर फाफ डु प्लेसिस (03) को पवेलियन भेज दिया।

कमिंस यहीं नहीं रुके, उन्होंने पॉवरप्ले के अंदर तीसरा ओवर फेंकने का भी फैसला किया। उन्होंने पारी के पांचवें ओवर के जरिए अपना तीसरा ओवर फेंका। इस ओवर में भी उन्होंने पहली गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया। इस बार उन्होंने दिल्ली के लिए नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आए अभिषेक पोरेल (08) को आउट किया। इस तरह कमिंस ने अपने शुरुआती तीन ओवरों की हर पहली गेंद पर विकेट चटकाया।

Pat Cummins की कमाल गेंदबाजी

कमिंस ने पारी में 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च कर 3 विकेट अपने खाते में डाले। हालांकि यह हैट्रिक नहीं थी, लेकिन उन्होंने आईपीएल इतिहास में बड़ा ही अनोखा कारनामा किया।

युजवेंद्र चहल ने चटकाई सीजन की पहली हैट्रिक

बता दें कि पंजाब के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैट्रिक पूरी की थी।

Read more:

मौत और जिंदगी के बीच पिता लड़ रहे जंग, IPL 2025 के हर मैच में बेटा कर रहा कमाल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।