IPL 2025 New Venue and Schedule After the Suspension: 9 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद अब फैंस यह जानने को बेताब हैं कि आईपीएल 2025 के नए वेन्यू और शेड्यूल का ऐलान कब होगा और कब हमें चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। यह फैसला 8 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 58वें मैच के रद्द होने के दूसरे दिन लिया गया। जो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना था।
सस्पेंड के बाद क्या होगा IPL 2025 का नया वेन्यू और शेड्यूल?
आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर लौटने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी है कि टूर्नामेंट अगले हफ्ते चार अलग-अलग शहरों में फिर से शुरू होगा। हालांकि, अभी इन शहरों के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। एलिमिनेटर और फाइनल जैसे बड़े मैचों के आयोजन स्थल में बदलाव की संभावना फिलहाल कम ही है।
BCCI अधिकारी ने बताया, “आईपीएल अगले सप्ताह चार वेन्यू पर दोबारा शुरू होगा। इन वेन्यू को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीं, क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल के आयोजन स्थल पहले जैसे ही रहने की संभावना है।”
सस्पेंड खत्म होने के बाद पहला मैच किसके बीच खेला जाएगा?
टूर्नामेंट की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच से होगी। हालांकि, कोलकाता में संभावित बारिश के कारण फाइनल के लिए तय किए गए वेन्यू में बदलाव भी किया जा सकता है। बीसीसीआई इस पर अंतिम फैसला मौसम की स्थिति को देखकर लेगा।
PBKS vs DC मैच दोबारा नहीं होगा?
अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होती है तो पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द हो जाएगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो पंजाब किंग्स के 12 मैचों में कुल 16 अंक हो जाएंगे और वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के भी 12 मैच पूरे हो जाएंगे, लेकिन उसके सिर्फ 14 अंक होंगे और वह पांचवें नंबर पर रहेगी।
Read More Here: