IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका जेक फ्रेजर मैकगर्क हुए बाहर, 2 सालों बाद बांग्लादेश के इस खिलाड़ी की कराई एंट्री

Jake Fraser McGurk: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद आईपीएल 2025 दोबारा 17 मई से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल दोबारा शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 14 May 2025, 08:43 PM
iconUpdated: 14 May 2025, 09:41 PM

Jake Fraser McGurk: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद आईपीएल 2025 दोबारा 17 मई से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल दोबारा शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

बता दें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर दोबारा से भाग लेने के लिए संशय बना हुआ है और ऐसे में दिल्ली ने अपनी टीम में एक तेज गेंदबाज को शामिल करने का फैसला किया है।

दिल्ली के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना मुश्किलों से भरा हुआ रास्ता है। ऐसे में देखना होगा कि ये आगे अपने मैचों में किस तरह का प्रदर्शन दिखाती है। टूर्नामेंट की शुरुआत में दिल्ली ने अच्छा खेल दिखाया था लेकिन पिछले कुछ मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

Jake Fraser McGurk की जगह लेंगे मुस्ताफिजुर

मुस्ताफिजुर रेहमान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क(Jake Fraser McGurk) की जगह लेंगे। मैकगर्क अपने व्यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। बता दें कि फ्रेजर ने इस सीजन अच्छा खेल नहीं दिखाया था और इसी वजह से उन्हें टीम ने प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर दिया था। Jake Fraser McGurk एक बल्लेबाज हैं लेकिन टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ने एक गेंदबाज को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

Jake Fraser McGurk
Jake Fraser McGurk

दिल्ली में आपसी के लिए मुस्ताफिजुर ने लिए 6 करोड़

29 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ में शामिल किया है। उन्होंने अब तक 57 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमे 61 विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.14 रहा है। बता दें कि मिचेल स्टार्क भी अगर टीम के साथ जुड़ते हैं, तो इससे दिल्ली की गेंदबाजी काफी मजबूत होगी। उनके पास स्टार्क के अलावा कोई भी तेज गेंदबाज अच्छा खेल नहीं दिखा सका है। ऐसे में रहमान टीम के लिए अच्छा कार्य कर सकते हैं।

अंक तालिका में 5वें नंबर पर दिल्ली

दिल्ली की टीम इस समय अंक तालिका में पांचवें नंबर पर मौजूद है। इस टीम ने 11 मुकाबले खेले हैं और 6 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। ऐसे में अगर उन्हें प्लेऑफ अपनी जगह पक्की करनी है तो अपने बचे हुए सभी तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी, जो उनके लिए मुश्किल हो सकता है।

Read More:

IPL 2025 दोबारा शुरू होने से पहले देखें कैसा है सभी टीमों का हाल? प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या है समीकरण

टेस्ट से संन्यास के बाद क्या विराट-रोहित को मिलेंगी A+ ग्रेड की सुविधाएं? बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट

Follow Us Google News