IPL 2025: मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अगर मुंबई की टीम जीत दर्ज करती है, तो वे प्लेऑफ के लिए अपना मजबूत दावा ठोक देंगे। बता दें कि इस मुकाबले से पहले मुंबई के लिए सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद मुंबई की गाड़ी जीत की पटरी पर वापस लौटी और उन्होंने लगातार 5 मुकाबले में जीत हासिल की है। इसी के साथ मुंबई की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। ऐसे में अगर वे राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल करते हैं, तो वे पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे और टॉप-2 के लिए भी अपना दावा पेश करेंगे।
IPL 2025: मुंबई का प्लेऑफ का टिकट होगा पक्का
दरअसल, मुंबई ने इस मुकाबले में कोई भी बदलाव नहीं किया है लेकिन टीम के लिए गेंदबाजी करने के समय कर्ण शर्मा को टीम में मौका दिया जा सकता है। ऐसे में रोहित शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बाहर किया जा सकता है और कर्ण शर्मा को खिलाया जा सकता है। ऐसे में मुंबई के लिए कर्ण शर्मा शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं और वे टीम को प्लेऑफ की राह आसान कर सकते हैं।

शर्मा ने इससे पहले भी रोहित को रिप्लेस किया था और दिल्ली के खिलाफ मैच जिताऊ स्पेल डाला था। ऐसे में वे मुंबई के लिए इस मुकाबले में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं और वे एमआई के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
IPL 2025: मुंबई की लगातार 5 जीत
मुंबई ने इस सीजन भले ही अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में अब वे प्लेऑफ के लिए मजबूत दावा पेश कर रहे हैं। अगर वे इस मैच में जीत हासिल कर लेते हैं, तो टीम एक बार फिर से प्लेऑफ की ओर एक और कदम आगे बढ़ा देंगे।
Read More:
भयंकर बीमारी के साथ 2 सालों तक खेलते रहे सुयश शर्मा, RCB ने नहीं की होती मदद, तो खत्म हो जाता करियर!
हिंदी या पंजाबी नहीं! विराट कोहली ने बताया अपना फेवरेट सॉन्ग, जानकर चौंक जाएंगे आप
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC ने डेट और वेन्यू का किया ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।