IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 11 मई को धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मुकाबले पहले धर्मशाला में होने वाला था लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए BCCI ने जगह बदल दिया है। अब यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की बजाय गुजरात के अहमदाबाद में देखने को मिलेगा।

अहमदाबाद में 11 मई को यह मुकाबला कराने का आदेश BCCI द्वारा लिया गया है। BCCI ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

IPL 2025: GCA ने ली आयोजन की जिम्मेदारी

'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत सरकार ने धर्मशाला, जम्मू और चंडीगढ़ सहित कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। हवाई अड्डा बंद होने के कारण 7 मई को मुंबई इंडियंस की टीम धर्मशाला नहीं पहुंच सकी। BCCI ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध और सुरक्षा को देखते हुए धर्मशाला से बाहर यह मुकाबला करने के फैसला लिया। जिसके बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने इस मुकाबले को अहमदाबाद में आयोजित करने की जिम्मेदारी ले ली है।

IPL 2025: अहमदाबाद को ही क्यों चुना गया

धर्मशाला के बाद यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के घर कराने का विचार किया गया। लेकिन BCCI का कहना है कि टीम को घरेलू मैदान का फायदा नहीं उठाने दे सकते, जिसके कारण इस मैच के के लिए अहमदाबाद को चुना गया। GCA के सचिव अनिल पटेल ने इस बात की पुष्टि की है कि BCCI ने उनसे इस आयोजन को लेकर आखिरी समय पर अनुरोध किया था और उन्होंने इसके लिए हां बोल दिया है। अब यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: दोनों टीमें जल्द ही पहुचेंगी अहमदाबाद

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस जल्द ही दिल्ली के रास्ते अहमदाबाद पहुंच सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों ही टीमों को पहले दिल्ली आना होगा और उसके बाद वह अहमदाबाद के लिए रवाना होंगी। BCCI ने यात्रा को लेकर यह सुनिश्चित किया है कि टीम के लिए यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

Read More: कौन हैं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में किया शामिल, आखिर टीम ने 20 साल के युवा खिलाड़ी को क्यों दिया मौका