Mumbai Indians Predicted Playing XI: मुंबई इंडियंस को अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले के लिए मुंबई की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
MI vs SRH: रोहित शर्मा समेत मुंबई इंडियंस में तीन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी? हैदराबाद के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

IPL 2025 Mumbai Indians Predicted Playing XI Against SRH: आईपीएल 2025 का 33वां लीग मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने भले ही पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीता था, लेकिन फिर हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या बदलाव हो सकते हैं।
रोहित शर्मा का भी कट सकता है पत्ता (Mumbai Indians)
मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। रोहित ने अब तक सीजन के पांच मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 56 रन बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में हिटमैन के बल्ले से 18 रन निकले थे। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कट सकता है। रोहित की जगह अनकैप्ड बल्लेबाज कृष्णन श्रीजीत को मौका मिल सकता है। हालांकि रोहित के रूप में बदलाव होने की संभावना कम है।
रोहित के अलावा टीम में बाकी दो संभावित बदलाव (Mumbai Indians)
टीम में स्पिनर के रूप में भी बदलाव हो सकता है। मिचेल सेंटनर की जगह मुजीब उर रहमान को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में तीसरा बदलाव दीपक चाहर के रूप में हो सकता है। दीपक की जगह टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज सत्यनारायण राजू को मौका मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या की मुंबई की प्लेइंग इलेवन में कितने बदलाव करते हैं। इसके अलावा इस पर नजर होगी का बदलाव के बाद टीम का प्रदर्शन कितना बदलता है।
हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इेलवन
कृष्णन श्रीजीत, रियान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
Read more: