Worry For Mumbai Indians Before Playoffs: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज खत्म होने से पहले ही चार टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस भी शामिल रही। मुंबई चौथे पायदान पर है, जिसके चलते उन्हें एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा। लेकिन एलिमिनेटर से पहले सामने आए एक आंकड़े ने सभी को चौंका दिया, जिससे कहीं ना कहीं साफ हो रहा है कि मुंबई प्लेऑफ में कोई भी मैच नहीं जीत पाएगी।

प्लेऑफ से पहले बढ़ी मुश्किल (Mumbai Indians)

दरअसल मुंबई ने अपने 14 लीग मैचों में से 8 में जीत दर्ज की। टीम ने लीग स्टेज में उन 3 टीमों के खिलाफ जीत हासिल नहीं की, जो प्लेऑफ में मौजूद हैं। इस लिस्ट में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मौजूद है।

लीग स्टेज में तीनों टीमों के खिलाफ मुंबई का रिकॉर्ड (Mumbai Indians)

गुजरात के खिलाफ: मुंबई ने लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो मुकाबले खेले और दोनों में ही हार का सामना किया। मुंबई ने गुजरात के खिलाफ पहला मुकाबला 29 मार्च को खेला, जिसमें उन्हें 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

फिर मुंबई की गुजरात के खिलाफ दूसरी भिड़ंत 06 मई को हुई, जिसमें हार्दिक पांड्या की टीम को DLS के तहत 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

आरसीबी के खिलाफ: मुंबई ने लीग स्टेज में आरसीबी के खिलाफ एक मैच खेला। 07 अप्रैल को बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई को 12 रनों से हार का सामना पड़ा।

पंजाब किंग्स के खिलाफ: लीग स्टेज में मुंबई ने पंजाब के खिलाफ एक मैच खेला। यह मुकाबला 26 मई को खेला गया, जिसमें मुंबई को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

लीग स्टेज में मुंबई का ओवरऑल प्रदर्शन (Mumbai Indians)

गौरतलब है कि लीग स्टेज में मुंबई ने 14 मुकाबले खेले। इन मैचों में टीम ने 8 में जीत दर्ज की। टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने आधे सीजन के बाद शानदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह पक्की की थी।

Read more:

'धोनी में धैर्य नहीं...' कैप्टन कूल को लेकर पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला बयान! रिटायरमेंट प्लान से जुड़ा है मामला