Table of Contents
IPL 2025 में एक बार फिर यह कहावत पूरी तरह फिट बैठती दिखी “नाम बड़े और दर्शन छोटे”। टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी भारी-भरकम कीमतों पर बिके, लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का, जिन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगवाकर सुर्खियां तो खूब बटोरीं, लेकिन प्रदर्शन के नाम पर पूरी तरह फ्लॉप रहे।
27 करोड़ में बिके पंत, लेकिन प्रदर्शन बेहद निराशाजनक:
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। वह न सिर्फ इस सीज़न के, बल्कि पूरे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। फैंस और फ्रेंचाइज़ी को उम्मीद थी कि पंत इस कीमत को सही साबित करेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया।
ऋषभ पंत ने इस सीज़न अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 128 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाज़ी औसत सिर्फ 12 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट महज़ 99 का। ये आंकड़े एक टी20 विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के लिए बेहद निराशाजनक हैं। इन 11 मुकाबलों में वह सिर्फ एक बार अर्धशतक बना सके, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 63 रन रहा।
क्या संजीव गोयनका को हो रहा है पछतावा?
जिस उम्मीद और निवेश के साथ लखनऊ फ्रेंचाइज़ी ने ऋषभ पंत पर दांव लगाया था, वह पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। पंत की बल्लेबाज़ी न सिर्फ धीमी रही, बल्कि उन्होंने टीम के लिए जीत दिलाने जैसी कोई खास भूमिका भी नहीं निभाई। ऐसे में क्रिकेट विशेषज्ञों और सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हो गई है कि टीम मालिक संजीव गोयनका को शायद अब इस फैसले पर पछतावा हो रहा होगा।
IPL में अब तक का प्रदर्शन
ऋषभ पंत का ओवरऑल IPL रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 2016 से अब तक 122 मैचों में 33 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से कुल 3412 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 307 चौके और 160 छक्के भी लगाए हैं। हालांकि मौजूदा सीज़न की बात करें तो उनका प्रदर्शन उनके करियर आंकड़ों के आसपास भी नहीं पहुंच पाया है।
क्या पंत का करियर है मोड़ पर?
IPL 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन न केवल लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए सिरदर्द बना, बल्कि यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए भी खतरे की घंटी साबित हो सकता है। एक तरफ जहां नए युवा खिलाड़ी लगातार मौके को भुनाने में लगे हैं, वहीं पंत का ऐसा प्रदर्शन चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बन सकता है
Read more:
टी20 इंटरनेशनल मैच में दिखा टेस्ट का नजारा, 20 ओवर से पहले डिक्लेयर की पारी और जीता मैच!