Table of Contents
Mitchell Starc: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को करीबन एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब दोनों ही देशों में सुधरते हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने 17 मई से दोबारा आईपीएल शुरू करने की घोषणा की है।
आईपीएल 2025 रद्द होने का कारण सभी विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे। यह टूर्नामेंट फिर से शुरू होने जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी फ्रेंचाइजी की नज़र विदेशी खिलाड़ियों पर टिकी हुई है।
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स को बहुत बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) शायद अब बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। तो वहीं पंजाब के लिए भी बुरी खबर है दो खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह है।
भारत नहीं आएंगे Mitchell Starc
दरअसल 9 मई को जैसे ही आईपीएल कुछ दिनों के लिए रद्द होने की खबर सामने आई, उसके 24 घण्टों के अंदर सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी पत्नी एलिसा हीली के साथ सिडनी दिखाई दिए, जहां उनसे मीडिया ने बातचीत करनी चाही लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
हालांकि उनके मैनेजर ने ऑस्ट्रेलिया के एक टीवी चैनल से बात करते हुए बताया कि मिचेल स्टार्क की भारत में वापसी की अब संभावना नहीं है, भले ही आईपीएल 2025 को दुबारा शुरू किया जाए।

स्टार्क(Mitchell Starc) के मैनेजर की बातें सुनकर और अभी तक वापसी की कोई भी जानकारी सामने न आने के कारण यह साफ होता है कि शायद मिचेल स्टार्क दिल्ली के बचे मुकाबलों का हिस्सा नहीं होना चाहते हैं।
CA कर रहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का समर्थन
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने खिलाड़ियों को लेकर साफ कह दिया है कि अगर उनके खिलाड़ी आईपीएल के लिए भारत वापस नहीं लौटना चाहते हैं, तो बोर्ड उनके साथ है, उनके निर्णय को पूरा समर्थन देगी।
जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस पर भी संशय बरकरार
स्टार्क अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं। उनके अलावा पंजाब के दो खिलाड़ी भी, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस का नाम शामिल है। उनके भी दोबारा खेलने पर संदेह बना हुआ है।
Read More: दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किल है प्लेऑफ की राह, इन टीमों को हर हाल में देनी होगी शिकस्त