Table of Contents
MI vs GT: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा(Kagiso Rabada) को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। मुंबई के खिलाफ खेलने के लिए कगिसो रबाडा मौजूद थे, इसके बावजूद भी कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से हिस्सा नहीं दिया।
बैन से वापस लौटे Kagiso Rabada को नहीं मिला खेलने का मौका
दरअसल गेंदबाज कगिसो रबाडा को SA20 लीग के दौरान डोपिंग टेस्ट में फेल होने के पश्चात एक महीने बैन होना पड़ा। जैसे ही उनका बैन खत्म हुआ, वह आईपीएल में हिस्सा लेने वापस भारत आ गए। उन्होंने आते ही टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। एक दिन पहले ही उनको लेकर गुजरात टाइटंस के निदेशक विक्रम सोलंकी ने यह पुष्टि की थी कि यह गुजरात टाइटंस के लिए यह गेंदबाज (Kagiso Rabada) पूरी तरह से उपलब्ध हैं।

शुभमन गिल ने इसके पीछे की बताई वजह
विक्रम सोलंकी द्वारा पुष्टि करने के बाद भी मुंबई के खिलाफ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने का कारण शुभमन गिल ने टॉस के दौरान बताया है। उन्होंने बताया कि रबाडा भले वापस आ चुके हैं लेकिन उन्हें अभी प्रैक्टिस सेशंस और गेम्स की जरुरत है ताकि वह अच्छे से खेल सकें। अभी के लिए उनकी जगह अरशद खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, अश्विनी कुमार.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड.
Read More:
क्या वर्ल्ड कप 2027 में भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा? कोच गौतम गंभीर ने बता दी पूरी सच्चाई!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।