IPL 2025 MI vs GT 9th Match Toss: आईपीएल 2025 के 9वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
MI ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी गुजरात; मुंबई में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी; देखें दोनों की प्लेइंग XI

IPL 2025 MI vs GT 9th Match Toss Update: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 9वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस की टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। मुंबई में हार्दिक पांड्या की कप्तानी के रूप में वापसी हुई।
टॉस के बाद क्या बोले मुंबई इंडियंस के कप्तान? (IPL 2025)
टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे। आसान सा कारण है कि हम नहीं जानते है कि पिच कैसा बर्ताव करेगी और ओस का प्रभाव। सिर्फ पिछले साल हमने काली मिट्टी पर खेला था, नहीं तो हम लाल मिट्टी पर ही खेल रहे हैं। तैयारी शानदार रही है। लड़के उत्साहित हैं और हम एक दूसरे को बैक करते हैं। मैं वापस आ गया हूं और बाकी लोगों ने भी विकल्प खुले रखे हैं। हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलना, सही योजना बनाना और खेल का आनंद लेना।"
टॉस के बाद क्या बोले गुजरात टाइटंस के कप्तान? (IPL 2025)
टॉस के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "यहां कई बार पहले बल्लेबाजी की है, इसलिए हमारे लिए कोई बदलाव नहीं। यह कंडीशन को परखने और देखने के बारे में है कि हम कितना टारगेट सेट कर सकते हैं और हम चेज कर रहे हैं, तो सिर्फ टारगेट चेज करने के बारे में है। पिछले मैच से कई पॉजिटिव चीजे मिलीं।"
मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (सी), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू।
इम्पैक्ट प्लेयर: रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स
मुकाबले के लिए गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर
Read more: