Why Delhi Capitals Lost Against Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 63वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच (MI vs DC) वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में घरेलू टीम मुंबई ने 59 रनों से जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। वहीं हारने वाली दिल्ली प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो गई। तो आइए जानते हैं कि क्यों दिल्ली को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यहां आपको दिल्ली की हार के तीन कारण बताए जाएंगे।
1- खराब गेंदबाजी (MI vs DC)
मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरू में टीम का यह फैसला सही साबित होता भी दिखा। पिच पर मौजूद मदद से दिल्ली ने शुरुआती कुछ विकेट चटकाए, लेकिन अंत में टीम की खराब गेंदबाजी का मुंबई ने भरपूर फायदा उठाते हुए 20 ओवर में 180/5 रनों का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा दिया। अगर अंत में भी दिल्ली की तरफ से शुरुआती जैसी गेंदबाजी देखने को मिलती, तो मुकाबले का नतीजा कुछ और हो सकता था।
2- सूर्यकुमार यादव को नहीं रोक पाना (MI vs DC)
जहां एक तरफ मुंबई के लगभग बाकी सभी बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। सूर्या दिल्ली के गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हुए। उन्होंने नंबर चार पर शानदार बैटिंग करते हुए 43 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन स्कोर किए, जिससे मुंबई को 180 रनों का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने में मदद मिली। सूर्य के अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
3- रन चेज में फ्लॉप हुई दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। 181 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए टीम 18.2 ओवर में 121 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए समीर रिजवी ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन स्कोर किए। इसके अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा निजी स्कोर नहीं बना सका।
Read more: