Table of Contents
IPL 2025 Big Update: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे हॉट फेवरेट टी20 लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच पिछले ही दिनों थम गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के बीच बीसीसीआई ने अचानक ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) को स्थगित करने का फैसला किया था। लेकिन अब एक बार फिर से इस सीजन का कारवां शुरू होने की तारीख सामने आ चुकी है।
IPL 2025 को लेकर आयी बड़ी अपडेट
जी हां...भले ही फैंस को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रोचक सफर में कुछ ब्रेक का सामना करना पड़ा। लेकिन ये कारवां अब फिर से अपने बचे सफर की शुरुआत जल्द ही करने जा रहा है। रविवार को बीसीसीआई की आईपीएल को लेकर एक अहम बैठक हुई। जिसमें फैसला लिया गया है कि इस सीजन के बचे मैचों की शुरुआत 16 मई से कर दी जाएगी।
16 मई से फिर से शुरू किया जाएगा आईपीएल का ये सीजन
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई की बैठक में कई बातें निकलकर सामने आयी है। जिसमें इस सीजन के बचे मैचों के शेड्यूल से लेकर वेन्यू तक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आगे के मैच 16 मई से शुरू कर दिए जाएंगे। इसे लेकर एक बड़ा अपडेट ये सामने आ रहा है कि मैचों को 25 मई की जगह 30 मई तक बढ़ाया जाएगा और पूरा किया जाएगा।
30 मई को खेला जाएगा फाइनल, सिर्फ चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू में होंगे मैच
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ये बचे हुए मैच बीसीसीआई ने सिर्फ 3 स्थानों पर कराने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि बाकी बचे सभी मैच चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू में कराए जाएंगे। वहीं नए शेड्यूल को बोर्ड जल्द ही जारी कर देगा और सभी फ्रेंचाइजी के साथ साझा कर लेगा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) को 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहे मुकाबले के बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद बोर्ड ने अगले ही दिन यानी 9 मई को आईपीएल के इस सीजन को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया था। लेकिन अब ये सीजन फिर से शुरू होने जा रहा है और फैंस के बीच फिर से खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी।