LSG Might Release These 5 Players Including Rishabh Pant: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट होने वाली पांचवीं टीम बनी। बीते सोमवार (19 मई) हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम एलिमिनेट हुई। अब एलिमिनेट होने वाली लखनऊ में अगले साल काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो हम आपको बताएंगे कि टीम अगले सीजन से पहले किन पांच खिलाड़ियो को रिलीज कर सकती है।

1- ऋषभ पंत (LSG)

लखनऊ ने पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, जिसके बाद वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। हालांकि पंत अपनी कीमत को बिल्कुल भी जस्टिफाई नहीं कर सके। उन्होंने अब तक खेल लिए 12 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए करीब 12 की औसत से 135 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा। कप्तान पंत लखनऊ के जरिए रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हो सकते हैं।

2- मयंक यादव (LSG)

तेज गेंदबाद मयंक यादव को लखनऊ ने 11 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। पिछले सीजन की तरह इस बार भी मयंक ज्यादातर इंजरी के चलते बाहर ही रहे। 18वें सीजन में उन्होंने अब तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं। वहीं पिछले सीजन वह सिर्फ 4 मैच खेल सके थे। लगातार इंजरी के चलते लखनऊ की टीम मयंक को रिलीज कर सकती है।

3- रवि बिश्नोई (LSG)

भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई को भी टीम ने 11 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। कीमत के हिसाब से बिश्नोई भी टीम के लिए खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने सीजन में 11 मैच खेल लिए हैं, जिसमें सिर्फ 9 विकेट चटकाए हैं। बिश्नोई का प्रदर्शन उन्हें टीम से रिलीज करवा सकता है।

4- डेविड मिलर (LSG)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर को लखनऊ ने 7.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। बाकी कुछ खिलाड़ियों की तरह मिलर भी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने अब तक सीजन में 11 मैच खेल लिए, जिनकी 11 पारियों में सिर्फ 153 रन बनाए।

5- अब्दुल समद

फिनिशर के रूप में खेलने वाले अब्दुल समद ने भी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। 11 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग कर चुके समद ने सिर्फ 163 रन बनाए हैं। समद को लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।

Read more:

बीसीसीआई ने बेंगलुरु से छीनी मेजबानी, इस कारण से आरसीबी बनाम एसआरएच मैच को लखनऊ में किया शिफ्ट