Lucknow Super Giants Captain Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के 61वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ लखनऊ प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो गई। अब इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि इंजरी के कारण हमें जगह पूरी करनी थी। इसके अलावा उन्होंने बॉलिंग को भी जिम्मेदार ठहराया।
मैच के बाद क्या बोले Rishabh Pant?
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, "हमें पता था कि हमें इंजरी के कारण जगह भरनी है। एक टीम के रूप में हमने तय किया था कि हम इस बारे में बात नहीं करेंगे।"
बॉलिंग को लेकर बोले Rishabh Pant
पंत ने आगे कहा, "जिस तरह से हमने ऑक्शन प्लान किया था, अगर हमारे पास कुछ गेंदबाजी होती, तो कहानी दूसरी होती। कभी-कभी चीजें हमारे पक्ष में जाती हैं और कभी-कभी नहीं। हमने जिस तरह से खेला उस पर हमें गर्व है और हम पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देंगे।"
बैटिंग पर बोले पंत
आगे पंत ने कहा, "हमारे पास मजबूत बैटिंग है। गेंदबाजों के लिए भी, कई बार ऐसा हुआ कि जब वह अच्छे एरिया में गेंद डाल रहे थे। हम इसका सबसे अच्छा इस्तेमाल करने को देख रहे थे। हमें पता था कि हम 10 रन पीछे हैं। हम कुछ अच्छे हिस्सों में थे, लेकिन गेम खत्म नहीं कर पाए।"
दिग्वेश राठी पर बोले पंत
अपने करियर का पहला आईपीएल सीजन खेल रहे टीम के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी की पंत ने जमकर तारीफ की। पंत का मानना है कि पहले सीजन के हिसाब से राठी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ के कप्तान ने कहा, "गेंदबाज राठी अच्छी तरह से आए हैं। यह उनका पहला सीजन है। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, वो देखकर अच्छा लगा। राठी पॉजिटिव में से एक हैं।"
Read more: