3 reasons Why Lucknow Lost Against Hyderabad: आईपीएल 2025 का 61वां लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच (LSG vs SRH) खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 10 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस हार के साथ ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ प्लेऑफ की रेस से भी एलिमिनेट हो गई। तो आइए जानते हैं कि क्यों मुकाबले में बड़ा टोटल बनाने के बाद भी लखनऊ हार को सामना करना पड़ा। यहां आपको लखनऊ की हार के तीन पॉइंट्स बताए जाएंगे।
1- खराब बॉलिंग (LSG vs SRH)
मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 205/7 रन बोर्ड पर लगाए। इस टोटल को देखकर लगा कि हैदराबाद के लिए जीत दर्ज करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हैदराबाद ने सिर्फ 18.2 ओवर में 206/4 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। हैदराबाद के रन चेज के दौरान लखनऊ की तरफ काफी खराब गेंदबाजी देखने को मिली।
टीम के लिए स्पिनर्स ने बहुत ही खराब काम किया। मुख्य स्पिनर रवि बिश्नोई ने 1 ओवर में 26 रन दिए, जबकि पार्ट टाइम स्पिनर एडन मार्करम ने 1 ओवर में 14 रन खर्चे। दोनों ही गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे। इसके अलावा आकाशदीप ने 11 की इकॉनमी से रन खर्च किए और उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिल सकी।
2- घटिया कप्तानी (LSG vs SRH)
मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की तरफ से घटिया कप्तानी देखने को मिली। पंत ने गेंदबाजों का सही तरह से इस्तेमाल नहीं कर सके। इसके अलावा पंत दूसरी पारी के दौरान अपने खिलाड़ियों पर बहुत ज्याद गुस्सा करते दिखे। पंत की खराब कप्तानी के कारण टीम को जीता हुआ मैच गंवाना पड़ा।
3- पंत की फ्लॉप बैटिंग (LSG vs SRH)
पंत पूरे सीजन बल्ले से फ्लॉप दिखाई दिए। एक या दो पारी के अलावा उन्होंने टीम के लिए बल्ले से कोई योगदान नहीं दिया। हैदराबाद के खिलाफ भी ऐसा ही देखने को मिला, जहां पंत सिर्फ 07 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगर पंत अच्छी बैटिंग करने में कामयाब होते, तो टीम और बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा सकती थी, जिससे जीत उनके खाते में आ सकती थी।
Read more: