IPL 2025 LSG vs SRH Lucknow Super Giants Opening: आईपीएल 2025 के 61वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें (LSG vs SRH) आमने-सामने हैं। दोनों के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें घरेलू टीम लखनऊ पहले बैटिंग के लिए मैदान पर है। लखनऊ के लिए ओपनिंग पर उतरे मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और एडन मार्करम (Aiden Markram) की जोड़ी ने हैदराबाद के गेंदबाजों को पानी मंगवा दिया।

मार्श और मार्करम की जोड़ी का कमाल (LSG vs SRH)

बता दें कि मिचेल मार्श और एडन मार्कर ने पहले विकेट के लिए 115 (63 गेंद) रनों की साझेदारी कर लखनऊ को शानदार शुरुआत दी। टीम को पहला झटका 11वें ओवर में मार्श के रूप में लगा, जिन्होंने 39 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रन स्कोर किए। वहीं मार्करम की बैटिंग जारी है। इस शानदार शुरुआत की बदौलत लखनऊ मुकाबले में काफी आगे निकल सकती है।

लखनऊ के लिए अहम मुकाबला (LSG vs SRH)

हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मुकाबला लखनऊ के लिए प्लेऑफ के लिए लिहाज के काफी अहम है। टीम पॉइंट्स टेबल में 10 पॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ को आज का मुकाबला जरूरी है। अगर टीम आज मुकाबला गंवा देती है, तो उनका प्लेऑफ की रेस से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा। लखनऊ अपने 12वें लीग मैच के लिए मैदान पर है। देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ मुकाबले में क्या कमाल करती है।

एलिमिनेट हो चुकी है हैदराबाद

वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है। टीम सिर्फ 7 पॉइंट्स के साथ टेबल में आठवें पायदान पर है। हैदराबाद भी आज अपना 12वां लीग मैच खेल रही है। अब तक खेल लिए 11 मैचों में टीम को सिर्फ 3 में ही जीत मिली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज हैदराबाद कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more:

विराट कोहली को 'जोकर' बोलने वाले राहुल वैद्य ने किया चौंकाने वाला काम, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप