IPL 2025, LSG vs RCB: इस सीजन का 70वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। ग्रुप चरण का यह आखिरी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है। जहां RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस के दौरान टीम में हुए बदलाव को लेकर एक अहम जानकारी साझा की गई है।
कप्तान रजत पाटीदार के अनुपस्थिति में आज लखनऊ के खिलाफ टीम की कप्तानी जितेश शर्मा ने संभाली हुई है। टॉस के दौरान जितेश शर्मा ने बताया कि टीम के 2 बड़े खिलाड़ी जोश हेजलवुड और टिम डेविड इस मैच का हिस्सा नही होंगे।
RCB के लिए यह मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण है ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना RCB के टीम के लिए एक बड़ा झटका है। आइयें जानते हैं इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने की असली वजह।

LSG vs RCB: हेजलवुड और डेविड के बाहर होने की वजह
RCB के लिए जोश हेजलवुड और टिम डेविड दोनों ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। जहां हेजलवुड अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, वहीं डेविड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यह दोनों खिलाड़ी चोट के कारण इस महत्वपूर्ण मैच का हिस्सा नही हैं।
टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों खिलाडियों को आराम देने का फैसला लिया है, ताकि यह पूरी तरह से ठीक होकर प्लेऑफ मैच में हिस्सा ले सकें।
LSG vs RCB: जितेश शर्मा ने संभाली टीम की जिम्मेदारी
रजत पाटीदार चोटिल होने के कारण इस अहम मैच का हिस्सा नहीं है। इस लिए टीम की कप्तानी जितेश शर्मा के कन्धों पर सौप दी गई है। टॉस के दौरान जितेश ने बताया कि टीम इस मुकाबले के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। अब वह लखनऊ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है। ऐसे में आज का यह मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है।
Read More: इस खिलाड़ी पर शुभमन गिल से आधे घंटे चली बहस, तब जाकर सेलेक्शन के लिए माने गौतम गंभीर!