LSG vs RCB: आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए ग्रुप चरण का यह आखिरी मुकाबला RCB ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ RCB टॉप 2 में अपनी जगह बना ली है।
सबसे पहले टॉस जीतकर बेंगलुरु ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 3 विकेट गवां कर 227 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा कर बेंगलुरु ने 230 रन बना कर 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। RCB से मिली हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने प्रदर्शन बार बात की है।
LSG vs RCB: सिर्फ 20 ओवर अच्छा खेलना काफी नहीं: पंत
बेंगलुरु के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए पंत ने कहा, "हमें पूरे 40 ओवर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। टी20 में सिर्फ 20 ओवर अच्छा खेलना काफी नहीं है। यही हमारी इस सीजन की कहानी रही है। टूर्नामेंट से पहले कई खिलाड़ियों की चोट की समस्याएं थीं, जिसने इस पूरे सीजन में हमें नुकसान पहुंचाया। मैं हर मैच में अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन कई बार रन नहीं बन पाते।
उन्होंने आगे कहा, ''आज मैंने सोचा कि अगर शुरुआत अच्छी है, तो बड़ा स्कोर बनाना चाहिए। मैंने फील्ड को पढ़ा, गेंदबाज कैसे गेंद डाल रहे हैं, इसका ध्यान रखा। मैंने हर गेंद को एकसमान खेला और गैप में शॉट्स लगाए।"

LSG vs RCB: इंग्लैंड दौरे की तैयारी करेंगे ऋषभ पंत
पंत ने आगे कहा, "हमें कई चीजों पर काम करना होगा और सुधार करना होगा। लेकिन अभी सीजन खत्म हुआ है अभी यह नहीं पता कि चर्चा कहां जाएगी। मैं कुछ दिन क्रिकेट से दूर रहना चाहता हूं। इसके बाद इंग्लैंड सीरीज है और मैं इसके लिए अच्छी मानसिकता के साथ तैयारी करूंगा।"
Read More: RCB vs LSG: लखनऊ को घर में हराकर आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में बनाई जगह; तीसरा सबसे बड़ा टोटल किया चेज