Rishabh Pant Statement: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 54वां लीग मैच धर्मशाला में खेला गया। मुकाबले में पंजाब ने 37 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, इस मैच के जरिए लखनऊ को सीजन में लगातार तीसरी और ओवरऑल छठी हार का सामना करना पड़ा। 200 से ज्यादा का रन चेज करते हुए टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह फ्लॉप हुए, लेकिन उन्होंने दूसरों को हार का जिम्मेदार ठहरा दिया।

हार के बाद क्या बोले लखनऊ के कप्तान? (Rishabh Pant)

पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "जाहिर तौर पर बहुत ज्यादा रन (टारगेट पर)। जब आप गलत वक्त पर जरूरी कैच छोड़ते हैं, तो यह आपको बुरी तरह नुकसान दे सकता है। हमने सोचा था कि यह ज्यादा काम करेगा, लेकिन हमने शुरुआत में इसकी लेंथ सही नहीं चुनी थी। लेकिन यह खेल का अभिन्न हिस्सा है।"

जिंदा है सपना (Rishabh Pant)

पंत ने आगे कहा, "सपना अभी जिंदा है। अगर हम अगले तीन मैच जीतते हैं, तो हम जाहिर तौर पर पलट सकते हैं और शानदार चीजें कर सकते हैं।"

टॉप ऑर्डर में बदलाव को लेकर बोले पंत

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉप ऑर्डर में बदलाव किए जाने को लेकर कहा, "यह तब ठीक लगता है जब आपका टॉप ऑर्डर अच्छी बैटिंग कर रहा हो। हर मैच में आप उनसे उम्मीद नहीं कर सकते। यह खेल का हिस्सा है, कभी-कभी हमें इसे गहराई में ले जाना होता है। हमारे पास बनाने के लिए बहुत सारे रन थे और इससे हमें नुकसान हुआ।

फ्लॉप हुए पंत

बता दें कि पंजाब के खिलाफ मुकाबले में पंत बैटिंग में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए। नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे लखनऊ के कप्तान ने 17 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 18 रनों की पारी खेली।

Read more:

109 मीटर... Ravindra Jadeja ने RCB के खिलाफ जड़ा 'सुपर सिक्स', वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप! बनाया सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।