IPL 2025 Likely Resume With RCB vs LSG Match: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दोबारा शुरू होने को लेकर खबरें तेज हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 16 मई से टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण शुक्रवार (09 मई) को बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया था। स्थगित होने से पहले दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला रद्द हो गया था। तो क्या इसी मैच के साथ टूर्नामेंट दोबारा स्टार्ट किया जाएगा? आइए जानते हैं।

किस मैच से दोबारा होगी IPL 2025 की शुरुआत?

बता दें कि 8 मई, गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 58वें लीग मैच के लिए धर्मशाला के मैदान पर आमने-सामने थीं। पहली पारी के 10.1 ओवर ही फिक पाए थे कि लाइट की कटौती के चलते मुकाबला रद्द करना पड़ गया था। गौर करने वाली बात यह रही थी कि मैच रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को कोई पॉइंट नहीं दिया गया था, जिसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि इस मुकाबले को दोबारा खेला जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

आरसीबी और लखनऊ के मैच के साथ दोबारा होगी टूर्नामेंट की शुरुआत (IPL 2025)

न्यूज एजेंसी एनआई की रिपोर्ट में बताया गया कि 18वें सीजन की दोबारा शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी, जो टूर्नामेंट का 59वां लीग मैच होगा। पहले यह मैच 09 मई, शुक्रवार को खेला जाना था।

सीजन में कितने मुकाबले बाकी?

अगर लखनऊ और आरसीबी के मुकाबले के साथ दोबारा सीजन की शुरुआत होती है, तो 12 लीग मैच और खेले जाएंगे। इसके अलावा फाइनल सहित 4 नॉकआउट मैच होंगे। इस लिहाज से ओवरऑल 16 मुकाबले खेले जाने बाकी है। हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Read more:

क्या 2027 के ऑडीआई वर्ल्ड कप से बाहर हुई इंग्लैंड की टीम? टूर्नामेंट में क्वालिफ़ाई करने के लिए उठाना पड़ेगा ये बड़ा कदम