Orange Cap & Purple Cap IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सोमवार को एक और हाई स्कोरिंग टक्कर देखने को मिली। जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना दम दिखाते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। IPL 2025 के इस सीजन के 61वें मैच के बाद अब ऑरेंज और और पर्पल कैप की रेस पर भी नजर डालना जरूरी बन जाता है।

IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस

IPL 2025 के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की मजेदार रेस चल रही है। जिसमें लगातार जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद चलिए देखने हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में मौजूद खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर।

ऑरेंज कैप साई सुदर्शन की बढ़ा रही है शान

ऑरेंज कैप की रेस में इस सीजन गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन एकतरफा आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 12 मैच में 617 रन कूटे हैं और नंबर-1 पर हैं। उन्हें अपने ही टीम के साथी खिलाड़ी शुभमन गिल से टक्कर मिल रही है। जो 12 मैच में 601 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 13 मैच में 523 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। तो वहीं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 12 मैच में 510 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। इसके बाद आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, वो 11 मैच में 505 रन बना चुके हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाज

  1. साई सुदर्शन (GT)- 617 रन
  2. शुभमन गिल (GT)- 601 रन
  3. यशस्वी जायसवाल(RR)- 523 रन
  4. सूर्यकुमार यादव (MI)- 510 रन
  5. विराट कोहली(RCB)- 505 रन

प्रसिद्ध कृष्णा के सिर पर सजी के पर्पल कैप

IPL 2025 में पर्पल कैप में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का दबदबा देखने को मिला है। काफी समय से इनके सिर पर ही सबसे ज्यादा विकेट लेने का चेहरा सजा हुआ है। लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में प्रसिद्ध कृष्णा 12 मैच में 21 विकेट ले चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद के 12 मैच में 20 विकेट हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। वो 10 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं। तो वहीं इसके बाद 12 मैच में 18 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट हैं। पांचवें नंबर पर केकेआर के वरुण चक्रवर्ती हैं वो 13 मैच में 17 विकेट ले चुके हैं।

पर्पल कैप में टॉप-5 गेंदबाज

  1. प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 21 विकेट
  2. नूर अहमद (CSK)- 20 विकेट
  3. जोश हेजलवुड (RCB)- 18 विकेट
  4. ट्रेंट बोल्ट (MI)- 18 विकेट
  5. वरुण चक्रवर्ती (KKR)- 17 विकेट

Alos Read-