Orange Cap & Purple Cap IPL 2025 GT vs LSG Match:वर्ल्ड क्रिकेट की फेवरेट टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का रोमांच जारी है। इसी रोमांच के बीच गुरुवार को एक जबरदस्त हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। जहां गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले गए मैच में लखनऊ ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 33 रनों की शानदार जीत हासिल की।

IPL 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में (IPL 2025) लखनऊ सुपरजायंट्स की बल्लेबाजी ने कमाल किया। जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने भी बढ़िया गेंदबाजी की। यहां मिचेल मार्श ने कमाल की पारी खेलते हुए तूफानी शतक ठोका। उनकी इस पारी की मदद से लखनऊ ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला। खासकर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में बड़ा चेंज रहा। तो चलिए आपको बताते हैं इस मैच के बाद कैसी है ऑरेंज और पर्पल कैप की तस्वीर।

ऑरेंज कैप में साई सुदर्शन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं शुभमन गिल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रनों की रेस काफी दिलचस्प होती जा रही है। यहां पर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन पहले नंबर पर काबिज जरूर है, लेकिन उन्हें अपनी टीम के ही कप्तान शुभमन गिल से कड़ी टक्कर मिल रही है। साई सुदर्शन 13 मैच में 638 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं, तो वहीं शुभमन गिल 2 रन पीछे 636 रन बनाकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं वो 13 मैच में 583 रन बना चुके हैं। अब चौथे पायदान पर लखनऊ सुपरजायंट्स के मिचेल मार्श आ गए हैं। मार्श के 12 मैच में 560 रन हैं। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 14 मैच में 559 कर बनाकर पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाज

  1. साई सुदर्शन (GT)- 638 रन
  2. शुभमन गिल (GT)- 636 रन
  3. सूर्यकुमार यादव (MI)- 583 रन
  4. मिचेल मार्श (LSG)- 560 रन
  5. यशस्वी जायसवाल(RR)- 559 रन

प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप में है सबसे आगे

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने की रेस में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यहां पर अब भी गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 12 मैच में 21 विकेट लेकर नंबर-1 हैं। उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद हैं। उनके नाम 13 मैच में 21 विकेट हैं। तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने एंट्री मार ली है। वो 13 मैच में 19 विकेट झटक चुके हैं। तो वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 10 मैच में 18 विकेट हासिल किए हैं। टॉप-5 में आखिरी नाम केकेआर के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का है। उन्होंने 13 मैच में 17 विकेट झटके हैं।

पर्पल कैप में टॉप-5 गेंदबाज

  1. प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 21 विकेट
  2. नूर अहमद (CSK)- 21 विकेट
  3. ट्रेंट बोल्ट (MI)- 19 विकेट
  4. जोश हेजलवुड (RCB)- 18 विकेट
  5. वरुण चक्रवर्ती (KKR)- 17 विकेट

Also Read- IPL 2025 Points Table: हार के बाद भी गुजरात की बादशाहत बरकरार, हार के बाद लखनऊ के किया बड़ा फेरबदल